[ad_1]
गांव खरकड़ा के ग्रामीणों के साथ प्रेम सिंह मलिक।
हांसी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह मलिक ने मंगलवार को खरकड़ा गांव के लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे अवगत कराया। इस दौरान प्रेम सिंह मलिक के समक्ष गरीब परिवारों ने उनके जर्जर मकानों की हालात दिखाते हुए कहा कि वे हर समय मौत के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की किसी योजना का भी उन्हें कोई लाभ नहीं दिया जा रहा।
जबकि वो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन बसर कर रहे हैं। जिसके बाद प्रेम मलिक ने गांव में 9 मकानों का निर्माण शुरू कराया। वहीं बीमारी से पीड़ित व जरूरतमंद सतीश, सुभाष व दीपक की पांच-पांच हजार रुपये की प्रतिमाह पेंशन शुरू की गई। बता दें कि इससे पहले भी प्रेम सिंह मलिक हांसी हलके में 128 जरूरतमंद मकानों का निर्माण करवा चुके हैं व चार मकान अभी निर्माणाधीन हैं। 48 परिवारों को कई वर्षों से पेंशन देते आ रहे हैं। खरकड़ा गांव में गौतम, अजीत, संजय, कष्ण, बलबीर बिहारी, सोमी, विनीत, प्रेमदास, पूजा व अनिल के मकानों का नवनिर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। प्रेम सिंह मलिक ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीति है कि उनकी सरकार बनने पर हर जरूरतमंद परिवारों को 100-100 गजों के प्लॉटों सहित मकानों का निर्माण कराए जाने के लिए घोषणा पत्र में शामिल हैं। उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए अपने निजी कोष से मकानों का निर्माण कराना व पेंशन देने का कार्य कर रहे हैं। प्रेम सिंह ने ग्रामीणों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जरूरतमंद लोगों के मकानों का निर्माण कराना, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देना आदि शामिल हैं।
[ad_2]
Hisar News: प्रेम मलिक ने तीन परिवारों की शुरू की निजी कोष से पेंशन, 9 मकानों का करवाया निर्माण शुरू


