in

Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु Latest Haryana News

Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार से प्रयागराज जाने वाली बस के चालक-परिचालक से बातचीत करते रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगलसैन। 

हिसार। प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए रोडवेज की ओर से विशेष बस सेवा शुरू की गई है। बुधवार दोपहर एक बजे रोडवेज के महाप्रबंधक डाॅ. मंगल सैन ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। पहले दिन हिसार से चार यात्री प्रयागराज के लिए बस में सवार हुए। इसके अलावा तीन यात्री आगरा और 10 सवारी गुरुग्राम की बैठी। बस वीरवार सुबह करीब आठ बजे प्रयागराज पहुंचेगी। बस रोजाना सुबह 10:28 बजे हिसार बस स्टैंड से रवाना होगी। कुंभ समाप्त होने तक नियमित रूप से रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। हिसार से प्रयागराज की दूरी 883 किलोमीटर है। प्रयागराज तक का किराया 1170 रुपये तय किया गया है।

Trending Videos

बस में हैप्पी कार्ड मान्य, वरिष्ठजन का आधा किराया

रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सैन ने बताया कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले तक सुगम और सुविधाजनक यात्रा कराना ही उद्देश्य है। रोडवेज बस सुबह 10:28 बजे हिसार बस स्टैंड से चलकर झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, पलवल, मथुरा, आगरा, इटावा और कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह करीब 8 बजे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) पहुंचेगी। प्रयागराज से वापसी में बस शाम 3 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। इस बस में हैप्पी कार्ड भी मान्य होंगे। सीनियर सिटीजन का आधा किराया लगेगा। परिचालक दयानंद सरसाना ने कहा कि हिसार से प्रयागराज के लिए चार लोग सवार हुए। वहीं, हांसी से तीन सवारियां प्रयागराज के लिए चढ़ीं।

महाकुंभ में अब भीड़ कम हो रही है। पहली बार प्रयागराज जा रहे हैं। रोडवेज की ओर से प्रयागराज के लिए बस चलाना सराहनीय कदम है। काफी दिनों से प्रयागराज जाने का कार्यक्रम बना हुआ था। – महेंद्र सिंह, चारनौंद

मैं पहली बार प्रयागराज जा रहा हूं। रोडवेज की ओर से प्रयागराज के लिए चलाई बस का स्वागत करते हैं। तीन सवारियां मुंढाल से मेरे साथ गई हैं। अभी तक प्रयागराज के लिए रोडवेज बस नहीं थी। अब श्रद्धालुओं को फायदा होगा। – योगेश, सुल्तानपुर

[ad_2]
Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु

Fatehabad News: आढ़ती के निधन पर बंद रही सब्जी मंडी, किसानों तक नहीं पहुंच पाई सूचना  Haryana Circle News

Fatehabad News: आढ़ती के निधन पर बंद रही सब्जी मंडी, किसानों तक नहीं पहुंच पाई सूचना Haryana Circle News

Bhiwani News: सीवर मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार ने निम्न गुणवत्ता की ईंटें साइट से हटवाई Latest Haryana News

Bhiwani News: सीवर मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार ने निम्न गुणवत्ता की ईंटें साइट से हटवाई Latest Haryana News