[ad_1]
हिसार में बसें ले जाने की जानकारी देते रोडवेज नेता।
हिसार। पानीपत में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम में रोडवेज की 170 से ज्यादा बसें भेजी जाएंगी। इन बसों को रविवार से भेजना शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को बसों को लेकर परेशानी झेलनी होगी।
हिसार के अलावा विभिन्न गांवों से भी बसें रवाना की जाएंगी। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो 10 बसों में एलआईसी के कर्मचारी जाएंगे। वहीं, हिसार से करनाल के लिए 70 बसें भेजी जाएंगी। 53 बसें विभिन्न गांवों से रवाना होंगी। 40 बसें हिसार से पानीपत के लिए भेजी जाएंगी। हिसार और हांसी सब डिपो में 256 बसें हैं।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए रोडवेज बसें ले जाना उचित नहीं : साझा मोर्चा
हिसार। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत में होने वाले कार्यक्रम में रोडवेज बसें ले जाए जाने पर आपत्ति जताई है। संगठन ने कहा है कि इससे यात्रियों को परेशानी होगी, जो उचित नहीं है। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजबीर दूहन व अजय दूहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर के रोडवेज डिपुओं से बसें मांगी गई हैं। हिसार डिपो की बात की जाए तो अधिकतर बसें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए मांग ली गई है। उनका कहना है कि सरकारी बसों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए और वो भी तब जब यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती हो। रोडवेज नेताओं ने यात्रियों से भी अनुरोध किया कि वे सोमवार को संभलकर यात्रा करें और अपने वाहनों का प्रबंध करें।
[ad_2]
Hisar News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पानीपत भेजी जाएंगी 170 से ज्यादा रोडवेज बसें, यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी