{“_id”:”6761bab3c0b02b98060a8b7c”,”slug”:”youth-caught-with-11-vials-of-banned-drugs-hisar-news-c-21-hsr1020-526812-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: प्रतिबंधित नशीली दवा की 11 शीशियों के साथ युवक काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई प्रतिबंधित नशीली दवाइयां।
हिसार। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नागेरी गेट के पास से मुलतानी चौक निवासी मुकेश को प्रतिबंधित नशीली दवा की 11 शीशियों के साथ गिरफ्तार किया है। शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार और युनिट प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में सहायक उप निरीक्षक हेमराज के नेतृत्व मे टीम नागोरी गेट पर मौजूद थे। टीम को सूचना मिली कि मुलतानी चौक निवासी मुकेश प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में है। टीम ने शक के आधार पर मुकेश की तलाशी ली तो उसके पास प्रतिबंधित नशीली दवा की 11 शीशियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से नशीली कफ सिरप बेच रहा है।
[ad_2]
Hisar News: प्रतिबंधित नशीली दवा की 11 शीशियों के साथ युवक काबू