in

Hisar News: पूर्व सीएम हुड्डा बोले- कांग्रेस की एयरपोर्ट परियोजना को भाजपा ने 11 साल लटकाए रखा Latest Haryana News

Hisar News: पूर्व सीएम हुड्डा बोले- कांग्रेस की एयरपोर्ट परियोजना को भाजपा ने 11 साल लटकाए रखा  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की मंजूरशुदा एयरपोर्ट परियोजना को 11 साल तक लटकाए रखा। वे मंगलवार को नारनौंद में विधायक रामकुमार गौतम के भाई के निधन पर शोक व्यक्त जताने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है। प्रदेश से कांग्रेस के 5 सांसद और 37 विधायक हैं। हमें विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के बराबर वोट मिले थे। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन बनाया जाएगा।

Trending Videos

प्रधानमंत्री के दौरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि उद्घाटन और शिलान्यास का धन्यवाद है, लेकिन हरियाणा की जनता को इस दौरे से कई उम्मीदें थीं। जनता को उम्मीद थी कि हिसार एयरपोर्ट के साथ हरियाणा को कार्गो एयरपोर्ट व कोई नई सौगात जरूर मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता के बाद, प्रधानमंत्री के समक्ष भी अपना झूठा रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

सरकार नए कार्यकाल में 25 हजार नौकरियां देने का दावा करती है। जबकि सच्चाई यह है कि यह नौकरियां भाजपा ने ही पिछले 5 साल के कार्यकाल से लटका के रखी थीं। सरकार को हाईकोर्ट से भर्तियों में धांधली को लेकर फटकार और जुर्माना पड़ रहा है। अब तक कोई भर्ती करना तो दूर, ये सरकार सीईटी तक नहीं करवा पाई।

कौशल कर्मियों से किया धोखा

#

प्रदेश की भाजपा सरकार ने कौशल कर्मियों के साथ भी धोखा किया। चुनाव से पहले 1,25,000 कौशल कर्मियों को पक्का करने का ऐलान करने वाली भाजपा ने सरकार बनने के बाद उन्हें नौकरी से निकलने का काम शुरू कर दिया। किसानों के साथ बीजेपी लगातार खिलवाड़ कर रही है। भाषणों में 24 फसलों पर एमएसपी देने का दावा किया जाता है। जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में 24 फसलें ना तो होती हैं और ना ही उन पर एमएसपी मिलता है।

गेहूं में नमी में दो फीसदी और मिले छूट

चुनाव से पहले धान का 3100 रुपये रेट देने का वादा किया था। सरकार बनाने के बाद किसानों को एमएसपी तक नहीं दी गई। अब गेहूं के किसानों को भी अपनी फसल बेचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसमी बारिश के चलते गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ गई है। इसलिए सरकार से मांग है कि नमी में छूट की मात्रा को दो प्रतिशत और बढ़ाया जाए।

[ad_2]
Hisar News: पूर्व सीएम हुड्डा बोले- कांग्रेस की एयरपोर्ट परियोजना को भाजपा ने 11 साल लटकाए रखा

Hisar News: हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान का किराया आने का 700 रुपये महंगा, 18 अप्रैल से नियमित होंगी हवाई सेवाएं  Latest Haryana News

Hisar News: हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान का किराया आने का 700 रुपये महंगा, 18 अप्रैल से नियमित होंगी हवाई सेवाएं Latest Haryana News

Moto Jam: When bikes flew at Chennai’s thrilling motorsport stunt show  Today Sports News

Moto Jam: When bikes flew at Chennai’s thrilling motorsport stunt show Today Sports News