in

Hisar News: पूर्व राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा और पूर्व मंत्री सैनी ने किया निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल का समर्थन Latest Haryana News

Hisar News: पूर्व राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा और पूर्व मंत्री सैनी ने किया निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल का समर्थन  Latest Haryana News


हिसार। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं उद्योगपति सुभाष चंद्रा ने हिसार में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी एवं देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का समर्थन किया है। इसके अलावा हांसी से कांग्रेस के टिकटार्थी अतर सिंह सैनी ने सावित्री जिंदल का समर्थन करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में ही हैं लेकिन निजी तौर पर सावित्री जिंदल का समर्थन कर रहे हैं।

Trending Videos

राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुभाष चंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि हिसार विधानसभा के लिए सावित्री जिंदल सबसे उपयुक्त व बेहतर उम्मीदवार हैं। हालांकि मैं वस्तुत भाजपा समर्थक परिवार से हूं। फिर भी एक निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मतदान की अपील कर रहा हूं। बीजेपी को समर्थन करना मेरा निजी विचार है, लेकिन हिसार के लोग व शहर मेरा है। इसलिए इसके प्रति मेरा भी एक धर्म है। इसलिए हिसार के वोटर से मेरी प्रार्थना है कि सावित्री जिंदल को वोट करें।

इससे पहले सुभाष चंद्रा ने डॉ. कमल गुप्ता से हुई बातचीत का सारांश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें डॉ. कमल गुप्ता ने खुद को छोटा भाई बताते हुए समर्थन के लिए अनुरोध किया था। डॉ. सुभाष चंद्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए आशीर्वाद देने से इनकार कर दिया था।

वहीं, सैलजा गुट के नेता एवं पूर्व मंत्री मंत्री अतर सिंह सैनी ने शुक्रवार को हिसार पहुंचकर सावित्री जिंदल को समर्थन किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में ही हैं। पार्टी से किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। जिंदल परिवार ने हरियाणा विकास पार्टी के समय से लेकर आज तक उनका बहुत साथ दिया। मैं निजी तौर पर उनका समर्थन करने आया हूं।


Hisar News: पूर्व राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा और पूर्व मंत्री सैनी ने किया निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल का समर्थन

Sirsa News: दस्तावेजों में एक ही गांव के तीन नाम, 200 साल से समस्या झेल रहे लोग Latest Haryana News

Sirsa News: दस्तावेजों में एक ही गांव के तीन नाम, 200 साल से समस्या झेल रहे लोग Latest Haryana News

Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए  22 सितंबर को प्रचार करने पहुंचेंगे भूपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News

Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए 22 सितंबर को प्रचार करने पहुंचेंगे भूपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News