[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 08 Sep 2024 05:44 AM IST
हिसार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने शनिवार को अर्धसैनिक बल समेत शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सहित सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने भाग लिया। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बल सहित सेक्टर-13, डाबड़ा चौक, पीएलए मार्केट, कैंप चौक, लेबर चौक, पटेल नगर, सेक्टर-15, फव्वारा चौक और मलिक चौक एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है। फ्लैग मार्च के दौरान शहरवासियों से बातचीत की गई। पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से विधानसभा चुनाव में असामाजिक तत्वों से संबंधित कोई भी सूचना देने के बारे में अपील की।
अवैध पिस्तौल व 3 कारतूसों समेत युवक काबू
हिसार। सदर थाना पुलिस ने भानु चौक पर एक युवक को अवैध पिस्तौल और 3 कारतूस के साथ काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआई विक्रम ने बताया कि टीम ने गश्त के दौरान भानु चौक पर पुलिस को देखकर असहज होकर भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछा तो उसने अपना नाम गांव आर्यनगर निवासी चिराग बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद हुए। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल और कारतूस गांव सातरोड कलां निवासी एक व्यक्ति से लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Hisar News: पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला