[ad_1]
बालसमंद। गांव आर्यनगर में हिसार-बालसमंद मार्ग के पातन मोड़ पर फोरलेन चौराहे पर कुंभाराम की प्रतिमा को जिला प्रशासन ने बुधवार को हटवा दिया। परिजन कुंभाराम को आजाद हिंद फौज का सिपाही बता रहे थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वे कोई आजाद हिंद के सिपाही नहीं थे। ग्रामीणों के विरोध पर बिजली निगम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय सांगवान ने पुलिस बल के साथ प्रतिमा को हटवा दिया।
परिजनों के अनुसार कागजी कार्यवाही पूरी करके इस प्रतिमा को लगवाया गया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद काफी दिनों तक इसे लगाकर कपड़ा लपेट छोड़ दिया। बाद में परिजन पक्ष ने इसका लोकार्पण कर दिया।
ग्रामीण भजनलाल के अनुसार कुंभाराम एक भूतपूर्व सैनिक थे। उन्हें तीन देशों के स्टार मिले हुए थे। इसमें जर्मनी इटली भारत का स्टार शामिल है। हमने ग्राम पंचायत, जिला पार्षद और पंचों की सहमति से प्रस्ताव पास करवाकर दस हजार रुपये की फीस भरकर इस प्रतिमा को लगवाया था।
[ad_2]
Hisar News: पुलिस बल की मौजूदगी में हाईवे के बीच में लगाई प्रतिमा जेसीबी से हटाई