in

Hisar News: पुलिस जिला हांसी में इस वर्ष दर्ज हुए 2,297 केस, इसमें चोरी के सबसे ज्यादा 666 मामले Latest Haryana News

Hisar News: पुलिस जिला हांसी में इस वर्ष दर्ज हुए 2,297 केस, इसमें चोरी के सबसे ज्यादा 666 मामले  Latest Haryana News

[ad_1]

हांसी। पुलिस जिला में वर्ष 2024 में 2,297 मामले दर्ज हुए व कुल 1,876 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें सबसे ज्यादा चोरी के 666 केस दर्ज हुए। चोरी के मामलों में 253 आरोपी गिरफ्तार किए गए। वहीं इस वर्ष पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 18,923 वाहनों का चालान कर 1,88,07,500 रुपये का जुर्माना वसूला।

#
Trending Videos

इस बार वर्ष 2023 के मुकाबले 108 चालान व 39.79 लाख रुपये जुर्माना ज्यादा वसूला गया। वहीं चोरी के मामले में पुलिस ने 64,50,000 रुपये बरामद किए। हत्या व हत्या के प्रयास के 29 अभियोग अंकित किए गए। जिनमें कुल 23 अभियोगों का निपटारा करते हुए 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 11 गैंग के 40 आरोपियों को गिरफ्तार करके 39 अभियोग सफल बनाए।

इन आरोपियों के कब्जे से 25,94,500 रुपये की नकदी बरामद की। हत्या, लड़ाई-झगड़े, हत्या प्रयास व लोक सेवकों के साथ झगड़ा करने के अपराधों में गत वर्ष की अपेक्षा आठ प्रतिशत की कमी आई है। साइबर क्राइम के 56 अभियोग पंजीकृत कर 61 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 38,67,450 रुपये बरामद किए गए। 1,30,81,897 रुपयों को होल्ड कर बैक खाताधारकों को वापस किए। पुलिस ने 41 उद्घोषित अपराधी, 53 बेल जंपर व 25 ईनामी बदमाश गिरफ्तार किए। इसके अतिरिक्त नशा सप्लाई करने वाले 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सड़क हादसों में 28 प्रतिशत की कमी आई

वर्ष 2024 में गत वर्ष की अपेक्षा सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु दर के मामलों में भी 28 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2024 में 70 सड़क हादसों में 75 लोगों की मौत हुई थी। जबकि इस वर्ष 51 मामले दर्ज हुए व 56 लोगों की मृत्यु हुई। कुल 80 गांव व 14 वार्डों को नशामुक्त घोषित किया गया। नशा मुक्ति टीम ने 391 व्यक्तियों को नशा छुड़वाने के लिए दवा दिलवाई। जिनमें से 133 व्यक्तियों ने नशे को छोड़ दिया।

आमजन के सहयोग एवं पुलिस की अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के चलते अपराधों के आंकड़ों में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है। लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। – हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, हांसी।

नशीले एवं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई

अभियोग अंकित – 48

अभियोग में गिरफ्तारी – 83

बरामदगी

अफीम – 4 किलो 86 ग्राम 8 मिलीग्राम

चूरापोस्त- 60 किलो 695 ग्राम

चरस- 2 किलो 936 ग्राम 153 मिलीग्राम

हेरोइन- 78 ग्राम 260 मिलीग्राम

स्मैक- 5 ग्राम 23 मिलीग्राम

गांजा- 274 किलो 820 ग्राम

नशे की गोलियां- 7755

इतने हुए दो वर्षों में चालान

चालान वर्ष 2023 वर्ष 2024

वाहन 18815 18923

जुर्माना 14828000 18807500

इतने हुए सड़क हादसे

वर्ष 2023 वर्ष 2024 अंतर

अभियोग 70 51 19

मृत्यु 75 56 21

[ad_2]
Hisar News: पुलिस जिला हांसी में इस वर्ष दर्ज हुए 2,297 केस, इसमें चोरी के सबसे ज्यादा 666 मामले

Sirsa News: रेलवे स्टेशन पर होगी एस्केलेटर की सुविधा, काम शुरू Latest Haryana News

Sirsa News: रेलवे स्टेशन पर होगी एस्केलेटर की सुविधा, काम शुरू Latest Haryana News

Sirsa News: प्रीतनगर में 15 दिन पहले बनी सड़क धंसी, ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी Latest Haryana News

Sirsa News: प्रीतनगर में 15 दिन पहले बनी सड़क धंसी, ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी Latest Haryana News