[ad_1]
हिसार। हिसार सर्कल में पुराने व खराब बिजली मीटर बदलने के लिए सर्वे जारी है। बिजली निगम के ऑपरेशन शाखा के चीफ इंजीनियर नवीन वर्मा ने हिसार सर्कल के एसई-एक्सईएन व एसडीओ की बैठक लेकर पुराने व खराब मीटर को बदलने के आदेश दिए हैं। पहले चरण में हिसार सर्कल में 12 हजार नए मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर बदलने के काम में विरोध बाधा बन रहा है। ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि नए मीटर की रीडिंग की रफ्तार पुराने मीटर से अधिक है, जिस कारण बिल अधिक आएगा। बता दें कि करीब 10 दिन पहले बिजली निगम के प्रबंध निदेशक ने उच्च अधिकारियों संग बैठक कर इस पर काम करने के निर्देश दिए थे।
सरपंच-पंचों की मदद लेंगे अधिकारी
ग्रामीणों की तरफ से विरोध करने पर बिजली निगम ने संबंधित गांव के सरपंच व पंचों से मदद ले सकता है। साथ ही नए मीटर की खूबियों से संबंधित दुरुस्त जानकारियां ग्रामीणों को बताई जाएंगी। इसको लेकर बिजली निगम के अधिकारी धरातल पर उतरकर सरपंचों व पंचों से बातचीत करेंगे।
हिसार द्वितीय डिविजन का डाटा अपडेट नहीं
बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि अभी तक हिसार द्वितीय डिविजन का डाटा उनके पास नहीं आया है। डिविजन में बाडोपट्टी, आजाद नगर, आदमपुर, बरवाला, अग्रोहा, बालसमंद व सातरोड शामिल है, जिनकी ढाणियों में लोग विरोध कर रहे हैं। एसडीओ से विरोध वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी गई है।
हिसार सर्कल में नए 12 हजार मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें पुराने व खराब मीटर शामिल हैं। हालांकि अभी डिविजन अनुसार मीटरों का डाटा मांगा है। जैसे ही जानकारी मिलेगी, काम शुरू कर दिया जाएगा। – ओमबीर, एसई, हिसार सर्कल, बिजली निगम
स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में उतरा बिजली उपभोक्ता मंच
हिसार। बिजली उपभोक्ता मंच हरियाणा संबंधित ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग संगठन के प्रांतीय प्रधान इंद्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले पर विरोध जताते हुए इसके खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया।
इसके पहले चरण में जिला,तहसील व ब्लाक स्तर पर बिजली अधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे जाएंगे। बैठक में मेहर सिंह बांगड़, रोहतास, महेंद्र सिंह, रामनिवास, जय किशन दलाल, जयकारा, सुरेश, ईश्वर सिंह, राजेंद्र राठी, रामकुमार, अभय सिंह, राजकुमार व रामस्वरूप मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Hisar News: पुराने व खराब मीटर बदलने के कार्य में विरोध का लगा झटका, उपभोक्ता बोले- नए मीटर की रीडिंग गति तेज