in

Hisar News: पुरानी सब्जी मंडी में फास्ट फूड के स्टॉल और रेहड़ियों को शिफ्ट करने की तैयारी Latest Haryana News

Hisar News: पुरानी सब्जी मंडी में फास्ट फूड के स्टॉल और रेहड़ियों को शिफ्ट करने की तैयारी  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी पुरानी सब्जी मंडी के चबुतरे की करवाई गई सफाई। संवाद
– फोटो : संवाद

हांसी। शहर के बीचो-बीच उमरा गेट के पास स्थित पुरानी सब्जी मंडी में फास्ट फूड के स्टॉल और खाने पीने की रेहड़ियों को शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए यहां पर लगे कचरे के ढेर को नगर परिषद ने बीते दिनों साफ कर दिया है। वहीं रेहड़ियों को यहां लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से रेहड़ी संचालकों व व्यापारियों से बैठक की जाएगी।

Trending Videos

प्रशासन की योजना हिसार के पीएलए की तर्ज पर यहां पर रेहड़ियों को लगवाना है। ताकी बाजार में सड़क किनारे लगी रेहड़ियां हट जाएं और अतिक्रमण कम हो। वहीं एक जगह पर रेहड़ियों के होने से बाजारों में जाम की समस्या भी कम होगी। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कार्य शुरू किया जाएगा।

दरअसल सब्जी मंडी यहां से करीब तीन वर्ष पहले लघु सचिवालय के पास बनी नई सब्जी मंडी में शिफ्ट हो गई है। यहां पर अब जगह पूरी तरह से खाली है। इस पुरानी सब्जी मंडी के बीचों बीच एक बहुत बड़ा चबूतरा है। जिसे पहले आढ़ती यहां पर सब्जियों की खरीदने व बेचने के लिए उपयोग करते थे। अधिकारियों की योजना है कि यहां पर सड़क किनारे व चबूतरे पर रेहड़ियों को शिफ्ट किया जाए। यह रेहड़ियां ज्यादातर फास्ट फूड व खाने पीने की चीजों की होंगी।

इसके लिए विश्वकर्मा चौक से तिकोना पार्क, भगत सिंह रोड, पुराना बस स्टैंड, छाबड़ा चौक से एसडी महिला महाविद्यालय तक लगने वाली रेहड़ियों को लगाया जाएगा। यहीं पर शाम के समय सबसे ज्यादा रेहड़ियां खड़ी होती हैं। जिससे अक्सर तिकोना पार्क, उमरा गेट, बड़सी गेट, पुरानी सब्जी मंडी के बाहर जाम की स्थिति रहती है। बता दें कि बीते दिनों यहां पर एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार डॉ. अनिल बिढ़ान व प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ ने निरीक्षण किया था।

[ad_2]
Hisar News: पुरानी सब्जी मंडी में फास्ट फूड के स्टॉल और रेहड़ियों को शिफ्ट करने की तैयारी

सेहतनामा- कहीं आपके सिर में जूं तो नहीं:  जूं नहीं फैलाती कोई बीमारी, सिर में पड़ जाए तो क्या करें, जानें बचाव के तरीके Health Updates

सेहतनामा- कहीं आपके सिर में जूं तो नहीं: जूं नहीं फैलाती कोई बीमारी, सिर में पड़ जाए तो क्या करें, जानें बचाव के तरीके Health Updates

U.S. agencies should use advanced technology to identify mysterious drones, Schumer says Today World News

U.S. agencies should use advanced technology to identify mysterious drones, Schumer says Today World News