{“_id”:”67c9e1a9f0379fb68b0bdc23″,”slug”:”firing-done-on-a-youth-due-to-old-rivalry-he-narrowly-escaped-hisar-news-c-21-hsr1005-580137-2025-03-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पुरानी रंजिश में युवक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 06 Mar 2025 11:25 PM IST
#
हिसार। शहर के मिलगेट एरिया में पुरानी रंजिश में कुछ युवकों ने एक युवक पर अचानक फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि युवक बच गया। इसके बाद आरोपियों ने युवक के घर पर पथराव भी किया। पुलिस ने अमित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
एचटीएम पुलिस थाना में दी शिकायत में मिल गेट निवासी अमित उर्फ घोड़ा ने बताया कि मई 2024 के एक पुराने मामले की रंजिश के तहत रितिक उर्फ नोनी अपने साथियों के साथ उस घर पर पहुंचा। यहां उन्होंने उसके घर पर पथराव किया। जब उसने घर के अंदर से आवाज लगाई तो रितिक ने अपनी पहचान बताई और उसे घर से बाहर आने के लिए ललकारा। जब वह घर से बाहर आया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी घर पर पथराव कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
#
[ad_2]
Hisar News: पुरानी रंजिश में युवक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा