{“_id”:”67671279829730570d04eee4″,”slug”:”attempt-to-strangulate-with-wire-hisar-news-c-21-hsr1020-529079-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पीरांवाली में फोन लेने गए युवक के गले में लोहे का तार डालकर गला दबाने का प्रयास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में घायल महाबीर।
हिसार। पीरांवाली गांव में अपने दोस्त से फोन लेने गए पातन निवासी महाबीर पर तीन युवकों ने बाइक रूकवा कर हमला कर दिया। लोहे के तार से गर्दन को दबाने का प्रयास किया गया। जैसे-तैसे कर वह हमलावरों से छुड़वा कर भागा। शनिवार को वह उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंचा। सदर थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया है।
Trending Videos
अस्पताल में उपचाराधीन पातन निवासी महाबीर ने बताया कि वह निजी गाड़ी चलाता है। शुक्रवार दोपहर को पीरांवाली गांव में अपने दोस्त से फोन लेने के लिए गया था। जब गांव में पहुंचा तो तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया और झगड़ा करने लगे। इसी दौरान लोहे की तार से गला दबाने का प्रयास किया। जिस कारण बाइक से गिरने से पांव में भी चोट लगी। जैसे तैसे कर छुड़वा कर भागा। महाबीर ने बताया कि कुछ दिन पहले हमला करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस को सूचना दी कि वह नशा बेचने का काम करता है। इसी बात को लेकर हमला किया गया है।
[ad_2]
Hisar News: पीरांवाली में फोन लेने गए युवक के गले में लोहे का तार डालकर गला दबाने का प्रयास