[ad_1]
हिसार। मॉडल टाउन के पीजी में शुक्रवार को कर्ण शर्मा (17) की सुसाइड के मामले में पुलिस की जांच जारी है। शनिवार को छात्र के पिता रणधीर ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पीजी से सीसीटीवी फुटेज की डिटेल मांगी तो हार्ड डिस्क का डाटा गायब मिला। ऐसे में शक गहरा हो जाता है कि आखिरी उनके बेटे के साथ क्या हुआ और वह किस बात से परेशान था कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वहीं पुलिस जांच में छात्र का पर्स भी नहीं मिला है। इसमें उसका आधार कार्ड और एटीएम कार्ड था।
दरअसल, कर्ण शर्मा मूल रूप से कैथल के गांव धनौरी का रहने वाला था। वह मॉडल टाउन के पीजी में पिछले दो साल से रह रहा था और यहां पर रहकर एक कोचिंग सेंटर में जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था। छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा रोजाना अपनी मां से बात करता था। उनकी अपने बेटे से आखिरी बात बुधवार को हुई थी। उससे बात करके नहीं लगा कि वो किसी बात को लेकर परेशान है।
शुक्रवार को जब सुसाइड करने की सूचना मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उनका बेटा ऐसा कैसे कर सकता है क्योंकि वह पढ़ने में अच्छा था और उसके दसवीं में भी 95 प्रतिशत नंबर थे। ऐसे में पुलिस को जांच करनी चाहिए कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ और वह किस बात को लेकर परेशान था?
मां से कहा था कि बहुत प्रेशर है
पिता रणधीर ने बताया कि वैसे तो कर्ण शर्मा पढ़ाई के लिए कभी परेशान नहीं था और न ही उसे घर से किसी तरह की परेशानी थी। लेकिन, बातों ही बातों में वह अपनी मां से कहता था कि पढ़ाई का बहुत प्रेशर है। हर दूसरे दिन टेस्ट होते हैं।
पुलिस ने पीजी में जाकर की पूछताछ
अर्बन एस्टेट थाने के एसएचओ विजय पाल ने बताया कि इस मामले में शनिवार को पीजी पहुंचकर पूछताछ की गई है। मामले की जांच जारी है। छात्र के फोन की जांच की जा रही है। इससे ये पता चल सके कि वह किस बात से तनाव में था।
[ad_2]
Hisar News: पीजी की हार्ड डिस्क से गायब मिला सीसीटीवी फुटेज का पूरा डाटा


