{“_id”:”67acdd75118d9afb46070ce6″,”slug”:”three-accused-arrested-for-snatching-eicher-car-full-of-liquor-after-showing-pistol-hisar-news-c-21-hsr1020-564476-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पिस्तौल दिखा शराब से भरी आयशर गाड़ी छीनने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस द्वारा आयशर गाड़ी लूटने के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपी पुलिस टीम के साथ।
हिसार। औद्योगिक क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर शराब की पेटियों से भरी आयशर गाड़ी छीनने के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों सूर्य नगर निवासी रोहित उर्फ गिन्नी, साहिल और न्यू मॉडल टाउन निवासी परमदीप को अदालत में पेश किया। यहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Trending Videos
इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने 21 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी की रात अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को तीन युवकों द्वारा पिस्तौल के बल पर शराब से भरी आयशर गाड़ी छीनने की सूचना मिली थी।
इस संबंध में भिवानी के कलिंगा निवासी संदीप ने बताया था कि वह वारदात वाले दिन करनाल के कुटेल से आयशर गाड़ी में शराब की पेटियां लेकर हिसार के औद्योगिक क्षेत्र में एक गोदाम में आया था। रात होने के कारण गोदाम नहीं मिला। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों से गोदाम का पता पूछा तो युवकों ने देसी कट्टा दिखाकर मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये और गाड़ी छीन ली थी। घटना का पता चलने पर एएसआई विरेंद्र सिंह और मुख्य सिपाही राज सिंह ने आरोपियों का पीछा किया और दो घंटे के अंदर सेक्टर 27-28 से आयशर गाड़ी को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गए थे।
[ad_2]
Hisar News: पिस्तौल दिखा शराब से भरी आयशर गाड़ी छीनने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार