{“_id”:”6785634e8b7c8e81ff0785e7″,”slug”:”father-and-son-won-gold-medals-in-the-race-hisar-news-c-21-hsr1020-544750-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पिता-पुत्र ने दौड़ में जीते स्वर्ण पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 14 Jan 2025 12:32 AM IST
हिसार। बंगलूरू के मंगला स्टेडियम में चल रही साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में हिसार के 89 साल के पिता चौधरी हरिराम बेनीवाल और उनके पुत्र राजेश बेनीवाल ने 45 से ऊपर आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। पिता पुत्र पिछले 15 साल से गिरी सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। हरिराम बेनीवाल ने 400 मीटर दाैड़ और 1500 मीटर दाैड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि उनके पुत्र राजेश बेनीवाल ने 5 किलोमीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले भी पिता पुत्र कई पदक जीत देश का नाम रोशन कर चुके हैं। चैंपियनशिप 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित हुई थी।
Trending Videos
बिठमड़ा मीनू धत्तरवाल का खो-खो विश्वकप के लिए चयन
उकलाना। पहले खो-खो विश्व कप के लिए गांव बिठमड़ा मीनू धत्तरवाल का चयन हुआ है। मीनू ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। मीनू फिलहाल कोच मुन्नी की देखरेख में टीम के साथ दिल्ली में अभ्यास कर रही हैं। मीनू ने बताया कि बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ गया था। मां ने पढ़ने के लिए प्रेरित किया। परिवार के साथ-साथ डीसीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल बिठमड़ा के चेयरमैन संजय धत्तरवाल ने उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल में विशेष प्रशिक्षण और लगातार अभ्यास से चलते वह खेलों में रुचि लेने लगी। अब उसका भारतीय टीम में चयन हुआ। मीनू ने कहा कि अब उनका लक्ष्य देश को पहला विश्व कप दिलाने में अहम योगदान देना है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14 जनवरी को दक्षिण कोरिया से होगा। सरपंच कुलदीप धत्तरवाल, बीरा राम, किरण धत्तरवाल सहित अन्य लोगों ने मीनू व उसके परिवार को बधाई दी।
[ad_2]
Hisar News: पिता-पुत्र ने दौड़ में जीते स्वर्ण पदक