[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 19 Aug 2024 04:43 AM IST
हिसार। रायपुर मार्ग पर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार रात को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में सातरोड खास निवासी 26 वर्षीय चंद्रमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए बयान में सातरोड खास के बलराज ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। मेरे तीन बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा चंद्रमोहन मेहनत-मजदूरी का काम करता था। वह 16 अगस्त की रात करीब 8 बजे मिलगेट एरिया में काम करके बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह रायपुर रेलवे फाटक से निकला तो सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बेटे के सिर व पैरों में काफी चोटें लगीं। किसी राहगीर ने फोन किया तो एंबुलेंस स्टाफ घायल बेटे को नागरिक अस्पताल ले आया। यहां पर चिकित्सकों ने चंद्रमोहन की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
[ad_2]
Hisar News: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत