{“_id”:”6764666666e85bbfe2041fe0″,”slug”:”councilor-demands-construction-of-streets-repair-of-sewerage-and-drinking-water-lines-hisar-news-c-21-hsr1020-527743-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पार्षद ने गलियों के निर्माण, सीवरेज और पेयजल लाइन दुरुस्त करने की रखी मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी वार्ड दो में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद भयाना।
हांसी। विधायक विनोद भयाना ने वीरवार को शहर में धन्यवादी दौरा किया और जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने शहर के 14 वार्डों का दौरा किया। पार्षदों सहित लोगों ने विधायक के समक्ष अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रख कर समाधान करवाने की मांग की।
Trending Videos
इस दौरान विधायक के साथ बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद के अधिकारी साथ रहे। वार्ड-2 में पार्षद हरीराम सैनी ने गलियों के निर्माण और वार्ड के सीवरेज व पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग रखी।
वहीं समाधा रोड स्थित गणेश कॉलोनी में गलियों के निर्माण व सीवरेज लाइन डालने के लिए अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए कहा। वहीं सिसाय पुल से समाधा रोड पर डिवाइडर के बीचों बीच पोल सहित स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी रखी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। वार्ड-3 में गुरुद्वारा वाली गली का निर्माण बीते वर्ष से लंबित है। इस दौरान विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पाइप लाइन डालने के लिए कहा। 25 लाख लागत की नवनिर्मित गली का उद्घाटन भी किया। वहीं लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना काम कर दिया है अब उनकी बारी है, आगामी 5 वर्षों में जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करवा कर हांसी हलके का और तेजी से विकास करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों को करवाने की मांग की गई है उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए की लोगों द्वारा रखी जा रही विकास कार्यों की मांग के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें। ताकि सभी छोटी-बड़ी विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान भाजपा नेता राजपाल यादव, नरेश यादव, विधायक के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भूटानी, तनुज खुराना, हरिराम सैनी, राजेश ठकराल, विनोद सैनी ,बक्शी ठकराल व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: पार्षद ने गलियों के निर्माण, सीवरेज और पेयजल लाइन दुरुस्त करने की रखी मांग