हिसार। नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को मेयर पद के लिए चौथे दिन भी कोई नामांकन नहीं आया। निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि पार्षद पद के लिए वार्ड-2 से हरीश कुमार, वार्ड-11 से कर्मवीर व वार्ड-14 से सुमन श्योराण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्षद पद के लिए अब तक 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी।
Trending Videos
निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ ने कहा कि नामांकन को लेकर अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण की धर्मपत्नी सुमन श्योराण ने नगर निगम के वार्ड 14 से नामांकन पत्र दाखिल किया। सुमन श्योराण ने बिना किसी काफिले के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र भरा। इससे पूर्व उन्होंने वार्डवासियों के साथ मिलकर मॉडल टाउन में अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम एवं पोलिंग पार्टियों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वीसी रूम में रेंडमाइजेशन में बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का चयन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हिसार व नगर पालिका नारनौंद चुनाव के लिए कुल 254 मतदान केंद्र बनाए हैं।
[ad_2]
Hisar News: पार्षद के लिए तीन और नामांकन आए
मेयर पद के लिए नहीं खुला अभी खाता