in

Hisar News: पांच हजार विद्यार्थियों का होगा रफ्तार टेस्ट, धारा प्रवाह के साथ सुना जाएगा पाठ्यक्रम Latest Haryana News

Hisar News: पांच हजार विद्यार्थियों का होगा रफ्तार टेस्ट, धारा प्रवाह के साथ सुना जाएगा पाठ्यक्रम  Latest Haryana News

[ad_1]

हांसी। खंड के राजकीय प्राइमरी विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ रहे करीब पांच हजार विद्यार्थियों का शिक्षा विभाग की तरफ से रफ्तार टेस्ट लिया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह टेस्ट लिया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को धारा प्रवाह के साथ पाठ्यक्रम पढ़कर सुनाना होगा। इसमें विद्यार्थियों की शब्द उच्चारण व शब्दों पर पकड़ की परख की जाएगी।

Trending Videos

प्रतियोगिता पूर्ण कराने में स्कूल मुखिया, अतिरिक्त ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन जिम्मेदारी निभाएंगे। प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रीड अलाउड विद फ्लुएंसी टूर्नामेंट एलाइंड विद रिकैपच्चयुलेशन (रफ्तार) कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार स्कूलों में प्रतियोगिताएं कराई जानी हैं। इस प्रतियोगिता में मौखिक भाषा, पढ़ना-लिखना, संख्याओं से जुड़ी जानकारी शामिल है। विद्यार्थियों को इसे धारा प्रवाह के साथ पढ़कर सुनाना होगा।

टेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को धारा प्रवाह व समझ के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा-वार प्रतियोगिताएं स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होंगी। जिला व राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षकों को भी क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर दिए जाएंगे।

खंड एफएलएन समन्वयक सुनील बिसला ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थी जो पढ़ना-लिखना सीखते हैं, वह उन्हें आगे चलकर उच्च कक्षाओं और जीवन में सीखने के लिए पढ़ने में सक्षम बनाता है। इससे बच्चों का शुरुआत में ही आधार मजबूत बनेगा। इसलिए विभाग ने रफ्तार टेस्ट लेने की योजना बनाई है। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

22 सितंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता

22 सितंबर को स्कूलों में प्रतियोगिता कराई जाएगी। क्लस्टर स्तर पर 23 से 29 सितंबर, खंड में 8 से 14 अक्तूबर, प्रदेश स्तर पर 20 से 27 अक्तूबर का समय दिया गया है। हर स्कूल से तीन विद्यार्थियों को नामांकित किया जाना है। ये विद्यार्थी क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विद्यार्थियों का चयन स्कूल स्तर की प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा।

[ad_2]
Hisar News: पांच हजार विद्यार्थियों का होगा रफ्तार टेस्ट, धारा प्रवाह के साथ सुना जाएगा पाठ्यक्रम

Rohtak News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने लिए 6 एसटीपी प्लांट से पानी के नमूने  Latest Haryana News

Rohtak News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने लिए 6 एसटीपी प्लांट से पानी के नमूने Latest Haryana News

Hisar News: चेत जाएं युवा…नशे की ओवरडोज ने छीन ली दो जिंदगियां  Latest Haryana News

Hisar News: चेत जाएं युवा…नशे की ओवरडोज ने छीन ली दो जिंदगियां Latest Haryana News