[ad_1]
हिसार। हरियाणा सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की अधिसूचना के तहत हिसार जिले के पांच गांवों ढंढूर, पीरांवाली, झिड़ी (चिकनवास), बीड़ बबरान (बस्ती व डिग्गी ताल) में स्थित राजकीय पशुधन फार्म की 1873 कनाल 19 मरला भूमि पर रह रहे लोगों को आवासीय भूखंडों के मालिकाना हक दिए जाएंगे। इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 में ड्रोन इमेजिंग सर्वे के माध्यम से पात्र लोगों की पहचान की गई थी। अब इन चिह्नित लोगों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि आवेदन केवल उन्हीं लोगों द्वारा किया जा सकता है, जिनके नाम 2023 के सर्वे में शामिल हैं। आवेदक को परिवार पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
[ad_2]
Hisar News: पांच गांवों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, कमेटी के समक्ष करना होगा आवेदन