[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 19 Aug 2024 04:23 AM IST

हिसार। जिले के गांव डाया में रविवार सुबह करीब 11 बजे गली से गुजर रहे 12 साल के बच्चे सतीश पर एक कुत्ता झपट पड़ा और उसने बालक की जांघ पर दांतों से बुरी तरह काट लिया। काफी देर तक कुत्ते ने अपने दांतों से जांघ को पकड़े रखा। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। लहूलुहान हालत में परिजन सतीश को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में उपचाराधीन घायल के परिजनों ने बताया कि सतीश पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। रविवार सुबह 11 बजे घर से थोड़ी दूरी पर गली से गुजर रहा था। तभी एक कुत्ता उस पर टूट पड़ा। कुत्ते ने उसकी जांघ पर दांतों से काट खाया, जिससे गहरा जख्म हो गया। काफी देर तक कुत्ते ने सतीश को छोड़ा नहीं। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बेटे को कुत्ते से छुड़वाया। घायल हालत में बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे। आपातकालीन कक्ष में नर्सिंग ऑफिसर ने जांघ पर पांच टांकें लगाए। बाद में परिजन उसे घर ले गए।
[ad_2]
Hisar News: पांचवीं कक्षा के छात्र को कुत्ते ने काटा, पांच टांके आए