in

Hisar News: पहले दिन पकड़े दस बेसहारा गोवंश, गोशाला भेजे Latest Haryana News

Hisar News: पहले दिन पकड़े दस बेसहारा गोवंश, गोशाला भेजे  Latest Haryana News

[ad_1]


बेसहारा पशुओं को पकड़ते हुए ठेकेदार के कर्मचारी।

हांसी। शहर में दो वर्ष के बाद वीरवार से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया। पहले दिन राजकीय महाविद्यालय के समीप से दस गोवंश को पकड़ कर तोशाम रोड स्थित हरियाणा गोशाला में भेजे गए। इन गोवंशों में चार नंदी वह थे जो क्षेत्र के कई लोगों को पटक कर घायल कर चुके थे।

Trending Videos

परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि पहले चरण में हिंसक होने वाली गायों व नंदी को पकड़ा जाएगा। इसके लिए क्षेत्रवासियों से पूछा जाएगा। वह जिस हिंसक पशु को चिह्नित करेंगे उसे पहले पकड़ कर गोशाला में छोड़ा जाएगा। ताकी उनसे होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके। अभियान के पहले दिन राजकीय पशु चिकित्सालय से चिकित्सक व कर्मचारी न आने के कारण पशुओं की टैगिंग भी नहीं की जा सकी। टैगिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने दो दिन पहले ही राजकीय पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को पकड़े गए बेसहारा पशुओं की टैगिंग करने के लिए कहा था। ताकी पता रहे की कितने बेसहारा पशु पकड़े जा चुके हैं। साथ ही अगर टैंगिंग के बाद बेसहारा पशु फिर से शहर में आता है तो पता लग सकेगा की पशु को पहले से पकड़ा जा चुका है या नहीं। बेसहारा पशुओं को पकड़ने जाने के साथ ही शहरवासियों को उनकी वजह से होने वाले हादसों से राहत मिलेगी।

1800 रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे

बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने भिवानी की एक फर्म को टेंडर बीते सप्ताह दिया था। फर्म को एक बेसहारा पशु पकड़ने व गोशाला तक छोड़ने के लिए 1800 रुपये दिए जाएंगे। फर्म को पशुओं को पकड़ कर गोशाला तक छोड़ने के दौरान चारे की व्यवस्था भी करनी होगा। बेसहारा पशुओं को तोशाम रोड स्थित गोशाला में छोड़ा जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद जो गोशाला को चिह्नित करेगी वहां पर छोड़ा जाएगा।

शहर में गंभीर है समस्या

दो वर्ष के बाद बेसहारा पशुओं को पकड़ने का टेंडर दिया है। एक अनुमान के तहत शहर में करीब ढाई से 3 हजार बेसहारा पशु हैं। शहर बेसहारा पशुओं की गंभीर समस्या है। जिसका लंबे समय से हल नहीं हो रहा था। बेसहारा पशुओं की वजह से हुए हादसों में कई लोगों की जान भी चली गई है। आए दिन क्षेत्रों में लोग बेसहारा पशुओं की टक्कर से घायल भी होते रहते हैं।

लिफ्टिंग वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा : एसआई

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। फर्म को पकड़ने से लेकर उन्हें गोशाला छोड़ने तक सभी तरह की व्यवस्था करनी होगी। फर्म को लिफ्टिंग वाले वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा है। ताकी पशुओं को वाहन में चढ़ाने में समस्या न हो। इसके लिए गोशाला प्रबंधक से लिफ्टिंग वाहन को किराए पर देने की बात की जाएगी। – संजय कुमार, सफाई निरीक्षक, नगर परिषद, हांसी

[ad_2]
Hisar News: पहले दिन पकड़े दस बेसहारा गोवंश, गोशाला भेजे

क्वाड देशों की सख्त चेतावनी से बौखलाया चीन, दक्षिण चीन सागर को लेकर दिया जवाब – India TV Hindi Today World News

क्वाड देशों की सख्त चेतावनी से बौखलाया चीन, दक्षिण चीन सागर को लेकर दिया जवाब – India TV Hindi Today World News

Sirsa News: राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला कालांवाली में शिक्षकों की कमी पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, प्रतिनियुक्ति को किया रद्द,  दोनों शिक्षकों ने संभाला कार्यभार Latest Haryana News

Sirsa News: राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला कालांवाली में शिक्षकों की कमी पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, प्रतिनियुक्ति को किया रद्द, दोनों शिक्षकों ने संभाला कार्यभार Latest Haryana News