[ad_1]
हिसार। पशुपालन विभाग की टीम ने आवारा कुत्तों के टीकाकरण व बधियाकरण के लिए तैयार किए गए ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया है। इस टीम का गठन विभाग के निदेशक ने किया था। अब यह टीम अपनी रिपोर्ट निदेशक को सौंपेगी और वहां से रिपोर्ट केंद्रीय पशु कल्याण बोर्ड को भेजी जाएगी। अगर रिपोर्ट संतोषजनक मिलती है तो बोर्ड की तरफ से एजेंसी को आवारा कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण का काम शुरू करने की अनुमति दे दी जाएगी।
एजेंसी की तरफ से 15 अगस्त के बाद पशु कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर अनुमति के लिए आवेदन किया था। आवेदन करते समय बोर्ड ने एजेंसी से एक मॉनिटरिंग कमेटी और ऑर्गन काउंटिंग कमेटी की डिटेल भी मांगी थी जो एजेंसी ने उपलब्ध करवा दी थी। आवेदन करने के अगले सप्ताह में ही बोर्ड ने इस पर संज्ञान ले लिया और इतने ही दिन के अंदर मौके का निरीक्षण भी कर लिया।
इन बिंदुओं का जांचा
टीम ने एजेंसी की तरफ से तैयार किए गए ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपलब्ध सुविधाओं का जांचा। टीम के देखा कि कुत्तों के ऑपरेशन के लिए क्या व्यवस्था है। ऑपरेशन थिएटर में जरूरी उपकरण है या नहीं। ऑपरेशन से पहले कुत्तों को रखने और उसके बाद उन्हें कुछ समय तक वहां रखने के कैसे इंतजाम है। इसके अलावा कुत्तों के खाने-पीने का क्या प्रबंध है।
6 माह में करना होगा 5 हजार कुत्तों का टीकाकरण
टेंडर के अनुसार एजेंसी को 6 माह में 5 हजार कुत्तों का टीकाकरण व बधियाकरण करना होगा। एजेंसी एक कुत्ते के लिए निगम प्रशासन से 1400 रुपये लेगी। हालांकि एजेंसी ने इस कार्य के लिए प्रति कुत्ते के हिसाब से 1650 रुपये मांगे थे। एजेंसी जिस क्षेत्र से कुत्तों को पकड़कर ले जाएगी, टीकाकरण व बधियाकरण के बाद उसी क्षेत्र में वापस छोड़ना होगा।
वर्जन
टीम ने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर लिया है। जल्द ही टीम अपनी रिपोर्ट निदेशक के पास और निदेशक से पशु कल्याण बोर्ड के पास भिजवा दी जाएगी। संभावना है कि जल्द ही एजेंसी को काम शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।- डॉ. प्रदीप हुड्डा, अतिरिक्त निगमायुक्त, नगर निगम।
[ad_2]
Hisar News: पशुपालन विभाग की टीम ने आवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए तैयार ऑपरेशन थिएटर का किया निरीक्षण