[ad_1]
{“_id”:”6750b12b9ead173c5801b95a”,”slug”:”cm-flying-raided-the-cleaning-branch-of-the-council-took-the-log-book-with-him-hisar-news-c-21-hsr1020-518642-2024-12-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: परिषद की सफाई शाखा में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, लॉग बुक ले गई साथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

हांसी। नगर परिषद की सफाई शाखा में सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची थी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने वहां पर रिकॉर्ड जांचा। वापस जाते समय टीम वहां से लॉग बुक साथ लेकर गई। मामला टिप्पर में डाले जाने वाले तेल से संबंधित है। इसको लेकर बीते वर्ष एक शिकायत की गई थी। जिस पर तब भी सीएम फ्लाइंग ने यहां पर छापा मारा था। इस जांच से संबंधित अन्य रिकॉर्ड लेने के लिए टीम मंगलवार को नगर परिषद की सफाई शाखा में पहुंची थी। वहां पर टीम एक घंटे तक मौजूद रही। इस दौरान वहां पर टिप्पर से संबंधित मामले की जांच के लिए रिकॉर्ड छाना। सफाई शाखा में उपस्थित सफाई निरीक्षक संजय कुमार व अन्य कर्मचारियों ने उनके समक्ष रिकॉर्ड पेश किए। बताया जा रहा है कि सफाई शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके समक्ष सभी तरह का रिकॉर्ड पेश कर टीम को संतुष्ट किया। जिसके बाद टीम वापिस जाते समय वहां से लॉग बुक ले गई। टीम की तरफ से लॉग बुक की छानबीन की जाएगी।
[ad_2]
Hisar News: परिषद की सफाई शाखा में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, लॉग बुक ले गई साथ


