हिसार। शहर के 12 क्वार्टर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने परिवार कर न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। एचटीएम थाना पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 29 नवंबर 2024 को मोबाइल फोन पर एक लिंक आया। लिंक को खोला तो गोल्ड मैनी एप से जुड़ गया। उसके बाद पीड़ित ने बताए गए खाते में 15 हजार रुपये जमा करवा दिए। बाद में उसकी और परिवार के अन्य सदस्यों की न्यूड फोटो वायरल करने का दबाव बनाकर 20 दिसंबर को 35,000, 22 दिसंबर को 35,000 बाद में 21,000 और 14,000 रुपये जमा करवा लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#
Trending Videos
गोल्ड में निवेश करने का झांसा देकर व्यक्ति से की 9 लाख की धोखाधड़ी
हिसार। साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शहर के सेक्टर-13 के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ भी साइबर ठगी हुई है। ठग को व्यक्ति को गोल्ड में इंवेस्ट करने का झांसा देकर 9,00,360 रुपये ठग लिए। इस बारे में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायत में सेक्टर-13 के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली आसाम रोडवेज में काम करता है। दो नवंबर 2024 को मेरे व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाली ने अपना नाम अनन्या शर्मा बताया और कहा कि मेरे पिता की यूएसए में रियल एस्टेट की कंपनी है। मैं मुंबई में कंपनी चलाती हूं और गोल्ड में निवेश करती हूं जिससे काफी मुनाफा मिल रहा है। फिर उसने मेरे व्हाट्सएप पर एक वेबसाइट का लिंक भेजा। लिंक को खोलने के बाद अनन्या जो बताती रही वैसा करता रहा। कस्टमर केयर से एक कर्नाटक बैंक का खाता दिया और उसमें चालीस हजार रुपये डालने की बात कहीं। उसके कहे अनुसार खाते में रुपये जमा करवा दिए। फिर बोली कि जितने रुपये जमा करवाओ उतना अधिक फायदा होगा। 26 नवंबर को 3.31 लाख रुपये जमा करवा दिए। जब एप पर देखा तो मेरे अकाउंट में ज्यादा मुनाफा दिखाई दे रहा था। 28 नवंबर को एडवांस टैक्स के 90,000 रुपये जमा करवाए। 19 दिसंबर को कस्टमर केयर ने महाराष्ट्र बैंक का खाता दिया और उस खाते में ढाई लाख रुपये जमा करवाए। 22 दिसंबर को कहा कि टैक्स लेट भरा है इसलिए 1,05,560 रुपये जमा कराने होेंगे। उनके कहे अनुसार यह नकदी भी जमा करवा दी। उसके बाद मुझे शक हुआ। साइबर अपराधियों ने कुल 9.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
[ad_2]
Hisar News: परिवार की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 1.20 लाख रुपये