{“_id”:”67991a7dd4a09f582c0d7bcf”,”slug”:”the-family-did-not-accept-the-dead-body-took-out-a-protest-march-hisar-news-c-21-hsr1020-554305-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: परिजनों ने नहीं लिया शव, रोष मार्च निकाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागोरी गेट पर जाम लगाकर यश को इंसाफ दिलाने को लेकर प्रदर्शन करते परिजन एवं अन्य।
हिसार। बारह क्वार्टर स्थित ढाणी किशन दत्त निवासी यश खटक का शव परिजनों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी नहीं उठाया। नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे परिजनों व जनसंगठनों के सदस्यों ने नागोरी गेट तक रोष मार्च निकालकर सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद फिर से धरनास्थल पर आकर बैठ गए। परिजनों ने कहा, जब तक सभी 14 आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते शव नहीं उठाएंगे। शाम को पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी अजय धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके सहित अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सोमवार देर शाम पकड़े गए आरोपी राजली निवासी लक्ष्यदीप व योगेश को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि इस मामले में 14 आरोपी शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने तीन के खिलाफ ही हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस कुछ आरोपियों को बचाना चाहती है। इसके बाद दोपहर करीब 1.25 बजे मृतक यश की फोटो लगा बैनर लेकर अस्पताल से नागोरी गेट तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। करीब ढाई बजे फिर से धरनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भानखड़ ने कहा कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी तभी शव का अंतिम संस्कार करेंगे। अगर सीएमओ बोर्ड गठित कर वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराएगी तो ही हम सहमति देंगे। दो दिन में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो एसपी आवास पर धरना देंगे। इस मौके पर शमशेर टांक, प्रदीप राजौरिया, अजय खन्ना, सतीश ,बंटी, जितेंद्र बेदी, मुन्ना वाल्मीकि, अन्नु वाल्मीकि, विक्की टांक, पालाराम, रामसेन , लवली सहित अन्य मौजूद रहे।
धरने पर आया गवाह, दिखाए घाव
#
इस मामले में गवाह छोटू ने धरनास्थल पर आकर लोगों को हकीकत बताई। छोटू ने कहा 14 जनवरी को जब वे रेलवे के क्वार्टर में पहुंचे तो उसके सहित यश व अक्षय फौजी पर 10-15 लोगों ने हमला किया। इनमें से एक ही व्यक्ति को जानता हूं। अक्षय फौजी सभी को पहचानता है। चार-पांच हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। सबसे अधिक चोट यश को आई। मेरे हाथ, सिर व पैर में चोटें आईं हैं। अक्षय फौजी के हाथ व पैर पर चोटें मारीं गईं।
यह है पूरा मामला..
कैमरी रोड की लक्ष्मी विहार कॉलोनी के सैनिक अक्षय बल्हारा का पत्नी रेणुबाला के साथ दहेज व मारपीट का केस चल रहा है। अक्षय का 14 जनवरी को अपने साले लक्ष्यदीप व अन्य के साथ विवाद हुआ। इसे मामले में समझौते के लिए 14 जनवरी की देर रात अक्षय अपने दोस्त यश व चंदन व छोटू के साथ रेलवे कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर पर गया था। वहां लक्ष्यदीप, अजय धारीवाल, योगेश सहित अन्य लोगों ने चारों को डंडों व पाइप से बुरी तरह पीटा। हमले के 13 दिन बाद 27 जनवरी को यश की उपचार के दौरान मौत हो गई।
———
इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से लक्ष्यराज व योगेश को एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस की ओर से बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के मुताबिक जो अन्य आरोपी है, उनकी भी जांच कर रहे हैं। – कंवलजीत, डीएसपी, हिसार
#
[ad_2]
Hisar News: परिजनों ने नहीं लिया शव, रोष मार्च निकाला