in

Hisar News: पटेल नगर में नई पेयजल लाइन बिछाने के बाद घरों में आ रहा गंदा पानी Latest Haryana News

Hisar News: पटेल नगर में नई पेयजल लाइन बिछाने के बाद घरों में आ रहा गंदा पानी  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। शहर के पटेल नगर एरिया में नई पेयजल लाइन बिछाने के बाद भी लोगों के घरों में गंदे पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इस कारण से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों की मानें तो जनस्वास्थ्य विभाग उनकी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। बता दें कि इसी साल जनस्वास्थ्य विभाग ने पटेल नगर के कुछ एरिया में नई पेयजल लाइन बिछाई थी। इससे पहले यहां करीब 40 साल पुरानी पेयजल लाइन थी, जिस कारण आए दिन लोग गंदा पानी आने की शिकायत करते थे। इसी को देखे हुए विभाग ने इस लाइन को बदलने का फैसला किया है।

Trending Videos

90 लाख रुपये खर्च कर बिछाई गई थी नई पेयजल लाइन

जनस्वास्थ्य विभाग ने इसी साल करीब 20 गलियों में करीब 3.5 किलोमीटर लंबी नई पेयजल लाइन बिछाई है। इनमें छह मुख्य गलियां और बाकी छोटी गलियां हैं। इन गलियों में चार और छह इंची पाइप लाइन बिछाई गई है। पाइप लाइन बिछाने पर करीब 90 लाख रुपये खर्चा आया है।

यह कहना है लोगों का

– विभाग ने नई लाइन बिछाई तो सोचा था कि अब तो साफ पानी मिलेगा। मगर अभी भी गंदा पानी घर में आ रहा है। विभाग को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।-स्वर्ण सिंह

– घर में ऐसा काला व बदूबदार पानी आ रहा है कि उसे पीना तो दूर नहाना भी मुश्किल है। इस कारण से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है।-शिव चांदना

– नई लाइन बिछाने के बाद तो गंदे पानी समस्या नहीं आनी चाहिए। मगर फिर भी यह समस्या आ रही है। विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। -अविनाश शर्मा

– घर में सीवरयुक्त पानी आ रहा है। कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।-सोमनाथ

वर्जन

कई लोगों के अभी भी पुरानी लाइन में कनेक्शन चल रहे होंगे या फिर उनके कनेक्शन में कहीं लीकेज होगी। हालांकि अभी तक इस एरिया से ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है। मैंने भी कुछ दिन पहले ही चार्ज संभाला है। शुक्रवार को कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। – शशिकांत, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग

वर्जन

अगर शहर में कहीं सबसे ज्यादा गंदा पानी आता है तो उसमें पटेल नगर एरिया सबसे ऊपर है। अधिकारी भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहे हैं। कई गलियों में कुछ समय पहले ही नई लाइन बिछाई गई है, फिर भी वहां गंदा पानी सप्लाई हो रहा है।

डॉ. महेंद्र जुनेजा, निवर्तमान पार्षद।

[ad_2]
Hisar News: पटेल नगर में नई पेयजल लाइन बिछाने के बाद घरों में आ रहा गंदा पानी

Charkhi Dadri News: आसमान में छाए रहे बादल, दो डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आसमान में छाए रहे बादल, दो डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान Latest Haryana News

Haryana: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आप नेता को कारण बताओ नोटिस जारी  haryanacircle.com

Haryana: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आप नेता को कारण बताओ नोटिस जारी haryanacircle.com