[ad_1]
हांसी। दीपावली की देर रात हनुमान कॉलोनी में स्थित एक किराना स्टोर में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय दुकान बंद थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
डडल पार्क निवासी सुभाष सैनी ने बताया कि उनकी श्रीराम किराना स्टोर नाम से दुकान हनुमान कॉलोनी में है। दीपावली की रात करीब साढ़े दस बजे पूजा-अर्चना कर वह घर लौट आए थे। रात करीब पौने दो बजे किसी व्यक्ति ने उनके भाई को फोन कर बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे, तो दुकान आग की लपटों में घिरी हुई थी।
सुभाष ने बताया कि आग लगने की वजह संभवतः पटाखा या उसकी चिंगारी रही होगी, जो दुकान की खिड़की से अंदर जाकर सामान में लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें दो फ्रिज, टीवी, तीन पंखे, दाल-चीनी के कट्टे, किराना का अन्य सामान, काउंटर और उसमें रखी नकदी भी जल गई। दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे और आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि वह अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सके।
[ad_2]
Hisar News: पटाखे की चिंगारी से किराना स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख