{“_id”:”677c16112f91192b1804fd4c”,”slug”:”former-bdpo-arrested-for-withdrawing-rs-580-lakh-from-panchayat-fund-hisar-news-c-21-hsr1007-539896-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पंचायत फंड से 5.80 लाख रुपये निकालने के मामले में तत्कालीन बीडीपीओ गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 06 Jan 2025 11:12 PM IST
अग्रोहा (हिसार)। पंचायती राज स्कीम के फंड से 5.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तत्कालीन बीडीपीओ गुरुग्राम निवासी मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस संबंध में अग्रोहा थाना पुलिस ने 7 दिसंबर 2021 को केस दर्ज किया था।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार मनोज कुमार वर्ष 2021 में अग्रोहा में बीडीपीओ के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान आरोपी ने किराड़ा की पंचायत स्कीम से ग्राम सचिव मल्लापुर निवासी देवेंद्र के साथ मिलकर 5.80 लाख रुपये निकाले थे। इस संबंध में किराड़ा गांव के रहने वाले भगवान दास ने अग्रोहा थाना में शिकायत दी थी। इस मामले में पुलिस तत्कालीन बीडीपीओ मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। मनोज कुमार फिलहाल महेंद्रगढ़ के सतनाली में बीडीपीओ के पद पर हैं। उक्त मामले में ग्राम सचिव देवेंद्र सिंह और पूर्व सरपंच रामकिशन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
[ad_2]
Hisar News: पंचायत फंड से 5.80 लाख रुपये निकालने के मामले में तत्कालीन बीडीपीओ गिरफ्तार