in

Hisar News: निदेशालय ने मांगी 1 से 8वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों की जानकारी Latest Haryana News

Hisar News: निदेशालय ने मांगी 1 से 8वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों की जानकारी  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। नया शैक्षणिक सत्र 2025 में नन्हें-मुन्नों का भविष्य कहीं दांव पर न लग जाए। इसी एहतियात के चलते निदेशालय ने हिसार जिले के 1 से 8वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों की कुंडली मांग ली है। ताकि अप्रैल माह में अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवाने से पहले यूडीआईएसई अर्थात यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन के तहत संबंधित निजी स्कूलों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें कि कहीं स्कूल अमान्यता प्राप्त तो नहीं। साथ ही स्कूल की फीस, बिल्डिंग, संसाधनों सहित अन्य विषयों के बारे जानकारी ले सकेंगे। कारण यह है कि बीते साल 2024 में तीन से चार निजी स्कूल बिना पंजीकृत जिले में चल रहे थे, जिनमें से एक निजी स्कूल को 5वीं कक्षा तक मान्यता प्राप्त थी, जबकि वह नियमों की अवहेलना कर 8वीं कक्षा तक विद्यार्थियों के दाखिले कर रहा था। जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने चेकिंग अभियान चलाकर शिकंजा कसा था।

Trending Videos

लापरवाही की हद, डीईओ ने बीते साल की निजी स्कूल की लिस्ट तक नहीं की जारी

शिक्षा निदेशालय के आदेश के बावजूद हिसार जिले के डीईओ ने बीते साल की निजी स्कूलों की लिस्ट तक सार्वजनिक नहीं की, जिनमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के निजी स्कूल शामिल थे। और न ही समस्त खंड शिक्षा कार्यालय पर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की लिस्ट चस्पा की गई। जिस कारण पूरे साल अभिभावक व विद्यार्थी उपरोक्त कक्षा तक के मान्यता व अमान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की कुंडली तक नहीं जान पाए।

बीते साल का यह है डाटा

जिले में पहली से 8वीं कक्षा तक के कुल 330 निजी स्कूल हैं, जिनमें से 221 मान्यता प्राप्त हैं जबकि, 61 अमान्यता प्राप्त हैं। 27 स्कूल अभी तक बंद किए जा चुके हैं। साथ ही 21 निजी स्कूल ऐसे हैं, जिनका डाटा निदेशालय के पास भी नहीं है। ऐसे में अभिभावकों को और भी ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश मिले हैं, जिसमें समस्त 9 खंडों के निजी स्कूलों की जानकारी हासिल की जा रही है। जल्दी ही रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी जाएगी।

– निर्मल दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, हिसार।

[ad_2]
Hisar News: निदेशालय ने मांगी 1 से 8वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों की जानकारी

Hisar News: ई-स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत, मामी घायल  Latest Haryana News

Hisar News: ई-स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत, मामी घायल Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में खंभा टूटने से पुराने आरओबी पर फिर शुरू हुआ भारी वाहनों का आवागमन Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में खंभा टूटने से पुराने आरओबी पर फिर शुरू हुआ भारी वाहनों का आवागमन Latest Haryana News