{“_id”:”67be0c93586b5c229b054c08″,”slug”:”fire-broke-out-in-a-private-school-bus-the-teacher-on-board-narrowly-escaped-there-is-a-possibility-of-fire-in-the-bus-due-to-short-circuit-hisar-news-c-21-hsr1034-573863-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: निजी स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार शिक्षक, शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने का अंदेशा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हांसी के गीता चौक के पास जलती निजी स्कूल बस।
हांसी(हिसार)। हिसार रोड पर गीता चौक के समीप मंगलवार शाम चार बजे एक निजी स्कूल की बस में आग लग गई। घटना के समय बस स्कूल के शिक्षकों को हिसार छोड़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में बस से धुआं उठते देख चालक सहित सभी शिक्षक सकुशल बाहर निकले।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घटना के समय बस में बच्चे नहीं थे। डाटा पब्लिक स्कूल की बस शिक्षकों को छोड़ने के लिए हिसार जा रही थी। बस जैसे ही गीता चौक के पास पहुंची तो उसमें से धुआं निकलने लगा। तभी चालक सहित सभी शिक्षक बस से बाहर आ गए।
बस के इंजन में लगी आग पूरी बस में फैल गई। शिक्षकों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। जिस पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से स्कूल बस पूरी तरह से जल गई। सूचना मिले पर डीएसपी रविंद्र सांगवान व खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह भी मौके पर पहुंचे।
शिक्षक अभिषेक ने बताया कि घटना के समय बस में 13 शिक्षक सवार थे। जैसे ही बस से धुआं उठा तो चालक ने बस को साइड में लगाया और सभी बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही बस में लगी आग एकदम से भड़क गई। आग लगने से धमाका भी हुआ।
स्कूल बस में लगी आग पर काबू पा लिया था। घटना के समय बस में बच्चे नहीं थे। केवल शिक्षक ही सवार थे।- रविंद्र सांगवान, डीएसपी
[ad_2]
Hisar News: निजी स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार शिक्षक, शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने का अंदेशा