in

Hisar News: निजी अस्पताल में हंगामा-तोड़फोड़ मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Hisar News: निजी अस्पताल में हंगामा-तोड़फोड़ मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। आंबेडकर बस्ती निवासी युवती पूनम की माैत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा करने, पुलिसकर्मियों से मारपीट और कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने वीरवार को 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में 49 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से 15 आरोपियों को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को पूनम की सपरा अस्पताल में मौत के बाद पोस्टमार्टम से पहले हंगामा हुआ था। इस मामले में आंबेडकर बस्ती निवासी रोहताश, मय्यड़ निवासी दलबीर सिंह, आंबेडकर बस्ती निवासी विकास व बंटी को गिरफ्तार किया है। सिविल अस्पताल में भर्ती पड़ाव चौकी के एएसआई नवीन कुमार ने रिपोर्ट में बताया था कि पूनम की नशे से मौत होने संबंधी रुक्का मिला था। वह कार में हेड कांस्टेबल सीमा व होमगार्ड सुभाष के साथ सपरा अस्पताल पहुंचे। शव को एंबुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल के लिए रवाना किया।

इस दौरान 50-60 पुरुषों व महिलाओं ने संजय चौहान के कहने पर कार को रुकवाकर हमला कर दिया। कार में तोड़-फोड़ की और पीछे की सीट पर रखा लैपटॉप व कागजात ले गए। अस्पताल का सिक्योरिटी इंचार्ज आने पर जान बचाकर निकला। सपरा अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज पटेल नगर निवासी पंकज ने भी पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि संजय चौहान और 50-60 पुरुषों व महिलाओं ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की। अस्पताल को 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

[ad_2]
Hisar News: निजी अस्पताल में हंगामा-तोड़फोड़ मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News: रितेश की हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश  Latest Haryana News

Gurugram News: रितेश की हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश Latest Haryana News

Nostalgia and La Dolce Vita should fight out the finish of the Teena Katrak Memorial Independence Million Today Sports News

Nostalgia and La Dolce Vita should fight out the finish of the Teena Katrak Memorial Independence Million Today Sports News