{“_id”:”67ba20c80c277ef9fa098470″,”slug”:”corporations-assistant-project-officer-is-busy-campaigning-for-his-wife-with-a-bjp-scarf-around-his-neck-hisar-news-c-21-hsr1013-571891-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: निगम का असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर गले में भाजपा का पटका डालकर पत्नी के प्रचार में जुटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निगम कर्मचारी सुनील वर्मा भाजपा के लिए प्रचार करते हुए
हिसार। नगर निगम का असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर सुनील वर्मा गले में भाजपा का पटका डालकर प्रचार में जुट गया है। सरकारी कर्मचारी अपनी पत्नी के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। सुनील वर्मा की पत्नी ज्योति वर्मा को भाजपा ने वार्ड नंबर तीन से पार्षद प्रत्याशी बनाया है। हिसाब दो-जवाब दो संस्था ने इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है।
Trending Videos
चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में संस्था के अध्यक्ष राजीव सरदाना, सदस्य आशीष जैन, ललित भाटिया, प्रशांत शर्मा और उदय यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशासन चुनाव में सीधे तौर पर एक राजनीतिक दल का समर्थन कर रहा है। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 3 से भाजपा प्रत्याशी ज्योति वर्मा के पति सुनील वर्मा नगर निगम की सीपीओ ब्रांच में असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं। वह खुले तौर पर अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं रहे।
बताया जाता है कि सुनील वर्मा अपनी पत्नी का नामांकन भरवाने बीडीपीओ कार्यालय भी गए थे। वहां के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग से इसकी पुष्टि की जा सकती है। ये सरासर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। सुनील वर्मा पहले भाजपा में मंडल अध्यक्ष थे। इसके बाद उनको मनोहर सरकार के दौरान नगर निगम में मनोनीत पार्षद बनाया गया। पार्षद का टर्म खत्म होते ही नगर निगम में एपीओ के पद पर नौकरी मिल गई। निर्वाचन अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Hisar News: निगम का असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर गले में भाजपा का पटका डालकर पत्नी के प्रचार में जुटा