{“_id”:”677976ed566ea82c5305fb47″,”slug”:”girl-declared-dead-in-civil-hospital-family-members-create-ruckus-over-post-mortem-hisar-news-c-21-hsr1020-538591-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नागरिक अस्पताल में युवती मृत घोषित, पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 04 Jan 2025 11:30 PM IST
#
हिसार। नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार को पेट दर्द से पीड़ित युवती को मृत घोषित करने के बाद स्टाफ शव को मोर्चरी में ले जाने लगे तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार किया। हालांकि बाद में डॉक्टर के समझाने पर वे मान गए और दोपहर में पोस्टमार्टम करवाकर शव ले गए। एचटीएम. थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।
Trending Videos
बारह क्वार्टर एरिया की 27 वर्षीय युवती को परिजन सुबह करीब साढे आठ बजे इमरजेंसी में लाए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चिकित्साकर्मी शव को स्ट्रेचर पर डालकर मोर्चरी में ले जाने लगे। इमरजेंसी के बाहर खड़े परिजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि हमें शव ले जाने दो। पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। इस पर शव को वापस इमरजेंसी में ले गए। वहां भी काफी देर हंगामा होता रहा। बाद में एक डॉक्टर व स्टाफ सदस्यों के समझाने पर परिजन शांत हुए। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। लड़की मौत बीमारी से होना बताया गया है।
#
[ad_2]
Hisar News: नागरिक अस्पताल में युवती मृत घोषित, पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों ने किया हंगामा