{“_id”:”67aa49893ca8ab4267047d64″,”slug”:”the-daughter-was-not-found-the-victim-couple-left-for-chandigarh-on-foot-with-their-sons-10-km-walked-and-stayed-overnight-hisar-news-c-21-hsr1020-563211-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नहीं मिली बिटिया… पीड़ित दंपती बेटों के साथ चंडीगढ़ के लिए पैदल निकला, 10 किमी. चलकर किया रात्रि ठहराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ पैदल जाते दंपती और उनके बच्चे।
हिसार। करीब पांच माह से लापता बिटिया की तलाश के लिए सीएम तक फरियाद लगा चुका पीड़ित परिवार ने सोमवार दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के लिए पद यात्रा शुरू की।
Trending Videos
लापता किशोरी हर्षिता के पिता सुनील सोनी, पत्नी व दो बेटों के साथ करीब 10 किलोमीटर चलकर सिरसा बाईपास स्थित रविदास धर्मशाला पहुंचे और रात्रि ठहराव किया। यहां से मंगलवार सुबह आगे की यात्रा पर निकलेंगे।
लघु सचिवालय के बाहर धरना छोड़कर पदयात्रा पर निकले सुनील सोनी ने बताया कि वे पहले अंबाला मंत्री अनिल विज और इसके बाद चंडीगढ़ में सीएम आवास के बाहर धरना देंगे। इसके बाद भी बिटिया का सुराग नहीं लगा तो चंडीगढ़ से पैदल ही दिल्ली कूच करेंगे। पीड़ित परिवार ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को सुबह बेटी घर से लापता हुई थी। पुलिस से लेकर मंत्रियों से गुहार लगाने के बाद सीएम से मिले।
सुनील ने बताया कि सीएम के आदेश पर एसआईटी गठित की, लेकिन बिटिया को ढूंढ़ नहीं पाई। अब जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप रखी है। अंबाला और चंडीगढ़ तक जो-जो विधानसभा क्षेत्र आएंगे, उनके विधायकों को भी ज्ञापन देकर बिटिया को तलाशने में मदद की गुहार की जाएगी।
[ad_2]
Hisar News: नहीं मिली बिटिया… पीड़ित दंपती बेटों के साथ चंडीगढ़ के लिए पैदल निकला, 10 किमी. चलकर किया रात्रि ठहराव