in

Hisar News: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई Latest Haryana News

Hisar News: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई  Latest Haryana News

[ad_1]


 स्थानीय विश्राम गृह में बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा। 

हांसी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ता की संतुष्टि की जाए। साथ ही नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में निर्देश दिए कि नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक कर नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें व आरोपियों को गिरफ्तार करें। ड्रग पैडलर की हिस्ट्री की पहचान कर उन पर नजर रख प्रभावी कार्रवाई करें और नशीले पदार्थों की रिकवरी होने पर अभियोग में आखरी कड़ी तक जांच करें। जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर नजर रखे। लंबित अभियोगों का समयावधि में करे निपटान अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की नशे और आपराधिक गतिविधि के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 88130-89302 और डायल 112 पर सूचित करें। पुलिस अधीक्षक मीणा ने सभी उप पुलिस अधीक्षकों, थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सब की जिम्मेवारी है कि पुलिस के पास आने वाला शिकायतकर्ता पुलिस की शिकायत पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट हो। पुलिस के पास आने वाली शिकायतें महत्वपूर्ण है। शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने से आमजन में पुलिस कार्रवाई के प्रति संतुष्टि बढ़ती है। बैठक में डीएसपी रविंद्र सांगवान, डीएसपी नारनौंद राज सिंह, सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक व प्रभारी सुरक्षा शाखा शामिल रहे।

[ad_2]
Hisar News: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

Jind News: गंभीर मरीजों को रेफर न कर नागरिक अस्पताल में ही बचाई जा सकेगी जान  haryanacircle.com

Jind News: गंभीर मरीजों को रेफर न कर नागरिक अस्पताल में ही बचाई जा सकेगी जान haryanacircle.com

Charkhi Dadri News: चार साल पहले 11 करोड़ से बने मातृ-शिशु अस्पताल में पहली बार गूंजी किलकारी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चार साल पहले 11 करोड़ से बने मातृ-शिशु अस्पताल में पहली बार गूंजी किलकारी Latest Haryana News