{“_id”:”679919a451b7730ce507e99f”,”slug”:”sdm-will-inspect-de-addiction-centers-hisar-news-c-21-hsr1020-554352-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करेंगे एसडीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हिसार में बैठक लेते उपायुक्त अनीश यादव व बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी।
हिसार। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए हैं कि नशा बेचने और नशा करने वालों के लिए खास अभियान चलाते हुए इसकी रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।ड्रग कंट्रोलर और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण उस क्षेत्र के एसडीएम करेंगे।
Trending Videos
उपायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एनकॉर्ड यानी नार्को समन्वय केंद्र की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा और सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत सहित प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष विभिन्न पहलुओं को लेकर मंत्रणा की। डीसी ने नशे के प्रति जागरूक किए जाने वाले कैंप में होने वाली तमाम गतिविधियों का फीडबैक भी लिया। कैंप में आने वाले लोगों की टेस्टिंग के बारे में भी जानकारी हासिल की।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि ही इनपुट पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाती है। जिला में ज्यादा टीमों को एक्टिव किया जाएगा। फिर चाहे डिकॉय भेजने की बात ही क्यों ना हो। हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस इस दिशा में विशेषतौर पर काम कर रही है।
एनजीओ से भी लिया इनपुट
डीसी ने चारों एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में चलने वाले नशा मुक्ति केंद्रों का अपडेट लेकर उसमें निरीक्षण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के जरिये नशा छोड़ने वालों के बारे में भी अपडेट जुटाएं। नशे की रोकथाम के लिए काम करने वाली एनजीओ अंकुश फाउंडेशन के संचालक विपिन शर्मा ने सुझाव दिए कि चल रहे टोल फ्री नंबर के अलावा एक अतिरिक्ति नंबर चलाया जाएं। हर गांव में चिकित्सक, टीचर, आंगनबाड़ी वर्कर, सरपंच की टीम बनाकर इस दिशा में काम किया जाए।
[ad_2]
Hisar News: नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करेंगे एसडीएम