[ad_1]
हिसार। स्टार्ट अप के जरिए अपने तकनीकी ज्ञान को आयाम देने वाले प्रदेशभर से आए नव उद्यमियों को सीएम नायब सिंह ने वीरवार को अनुदान के रूप में 1.14 करोड़ से अधिक की राशि के चेक वितरित किए। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रदेशभर से आए एबिक के सफल उद्यमियों के स्टॉल भी लगाए गए। सीएम ने इन स्टॉल का निरीक्षण कर युवाओं से बातचीत की।
सीएम ने कहा कि उद्यमिता केवल व्यवसाय शुरू करने या पैसा कमाने के बारे में नहीं है। यह एक विचार से शुरू होती है और एक बेहतर व्यवसाय के रूप में फलीभूत होती है। कई युवाओं के पास शानदार विचार होते हैं, लेकिन अक्सर धन की कमी के कारण सपने पूरे नहीं कर पाते। ऐसे में मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान करके इस बाधा को दूर किया है। नवाचार की नींव बचपन में ही रखनी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से अटल नवाचार मिशन के तहत स्कूलों और कॉलेजों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये लैब भविष्य के वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के लिए मददगार साबित होगी। इस अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, डॉ. कमल गुप्ता, एचएयू के कुलपति डॉ. बीआर कांबोज, युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रमुख सचिव राजीव रंजन व निदेशक कैप्टन मनोज मौजूद रहे।
लोकल फोर वोकल का संदेश घर-घर पहुंचाएं : रणबीर
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार-उद्यमिता को बढ़ावा देना और वोकल फॉर लोकल की पहल को घर-घर तक पहुंचाना है। राज्य सरकार युवाओं के कौशल को निखारने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युवा नौकरी देने वाले बनें।
उद्यमिता को बढ़ावा दे रही सरकार : गौरव गौतम
युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इन्हें योग्य और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्यमिता को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है। हरियाणा में देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को स्किल का प्रशिक्षण दे रहा है।
स्वदेशी मेले का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्लेमिंगो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में चार दिवसीय स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया। इसमें स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाए गए 90 स्टॉल पर विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। सीएम ने उत्पादों की जानकारी ली।
युवाओं ने लिखी सफलता की इबारत..
प्रदीप ने विकसित की केलों को पकाने की तकनीक
हिसार निवासी प्रदीप दुहन ने बताया कि हमने केलों की पकाने की तकनीक विकसित की है, जिससे केलों की बर्बादी कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा। फिलहाल खेत से लेकर ग्राहक के हाथों में पहुंचने तक 35 प्रतिशत केला खराब हो जाता है। इस पूरी प्रक्रिया का अध्ययन किया तो पता चला कि केलों को पकाने की तकनीक और परिवहन में कुछ कमियां हैं, जिससे नुकसान होता है। केला पकाने की तकनीक व परिवहन में सुधार किया तो इस नुकसान को 5 प्रतिशत तक ले आए।
जयकिशन ने बनाया केमिकल फ्री पैकेजिंग बॉक्स
जयकिशन ने बताया कि हमारी कंपनी केमिकल फ्री पैकेजिंग बॉक्स बनाती है। फिलहाल मार्केट में उपलब्ध पैकेजिंग बॉक्स के निर्माण में केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन बॉक्स में कोई खाद्य पदार्थ रखा जाता है तो उसके जरिये केमिकल हमारे शरीर में भी जाता है। हम मक्के के पाउडर से ग्लू बनाते हैं, जिसका इस्तेमाल बॉक्स को चिपकाने में किया जाता है, जबकि बॉक्स के निर्माण में एग्रीकल्चर वेस्ट जैसे पराली, गन्ने के भूसे आदि का इस्तेमाल करते है। इस लिहाज से हमारे बॉक्स इकोफ्रेंडली भी है।
30 वैरायटी का शहद तैयार कर रहे विशाल
हिसार जिले के गांव गोरछी निवासी विशाल ने बताया कि हमारी कंपनी शहदकी कई वैरायटी लोगों को उपलब्ध करवा रही है। हम अलग-अलग जगह जाकर शहद एकत्रित करते हैं। वहीं, मार्केट में कंपनियां एक ही तरह का शहद उपलब्ध करवा रही हैं। वर्तमान में हमारी कंपनी 30 अलग-अलग फूलों का शहद बनाकर बेच रही है। दुबई में भी निर्यात किया जा रहा है।
एकता-भारती ने बनाई फूलों व मसालों से हर्बल चाय
पंचकूला निवासी एकता व भारती ने बताया कि हमारी कंपनी हर्बल चाय बनाती है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान यह आइडिया आया। फिर शिक्षकों की मदद से आइडिये को मूर्त रूप दिया। आज हमारी कंपनी अलग-अलग वैरायटी की हर्बल चाय बना रही है, जिसमें गिलोय, मोरिंगा, बबूने का फूल, कड़ी पत्ता, सौंफ, अजवायन, काली मिर्च सहित कई फूलों का इस्तेमाल किया गया है। यह चाय स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद है। फिलहाल ऑनलाइन ही बेच रहे हैं।
कच्चा शहद बेचते हैं सतबीर
हिसार जिले के गांव जग्गा बाड़ा निवासी सतबीर ने बताया कि मार्केट में जितनी भी कंपनियां शहद बेच रही है, वह कच्चा नहीं होता जबकि हमारी कंपनी कच्चा शहद बेचती है। कंपनियां शहद को गर्म करती हैं, जिससे उसके गुणकारी तत्व खत्म हो जाते हैं। हमारी कंपनी बी पोलन भी बेचती है, जो आज के समय में सबसे लाभदायक सुपर फूड है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ता है।
मशरूम के बिस्किट और पापड़ बना रहा विकास
हिसार के विकास ने बताया कि वह मशरूम व हाईटेक फार्मिंग का काम करता है। उनकी कंपनी मशरूम की अलग-अलग वैरायटी लोगों को उपलब्ध करवा रही है। मशरूम के बिस्टिक, पापड़, आचार व बड़ी भी बनाई जा रही है। नेट हाउस फार्मिंग भी कर रहा हूं। कंपनी में 35 से 40 लोग काम करते हैं। प्रतिदिन 20 से 22 क्विंटल मशरूम का उत्पादन हो रहा है।
[ad_2]
Hisar News: नव उद्यमियों ने स्टार्टअप से तकनीकी को दिया मुकाम, सीएम ने विश्व उद्यमिता दिवस पर युवा उद्यमियों को 1.14 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि के चेक वितरित किए

