[ad_1]
फोटो संख्या 32
संवाद न्यूज एजेंसी
हांसी। नवरात्र के तीसरे हुए मतदान के लिए भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी सुबह पहले मां काली के दर्शन के लिए पहुंचे और जीत का आशीर्वाद लिया। वहीं प्रत्याशियों ने अपने पूरे परिवार सहित मतदान किया।
भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना सुबह करीब 8 बजे श्री काली देवी मंदिर पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद वह पूरे हलके के विभिन्न गांवों में मतदान केंद्रों पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़ भी सुबह करीब 11 बजे श्री काली देवी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। शाम करीब चार बजे राहुल मक्कड़ ने अपनी माता रेणु मक्कड़, पत्नी गरिमा, बहन मालविका, चाचा सुरेंद्र व सुधीर मक्कड़, चाची ललिता व आशू और अपने चचेरे भाई बहनों के साथ पंजाबी धर्मशाला में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। वहीं शाम करीब साढ़े चार बजे भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना ने अपनी पत्नी सुनीता भयाना, बेटी सुप्रिया नागपाल, बेटे अंशुल व साहिल भयाना, पुत्रवधू सिद्धी व महक के साथ जयभारत मंडल धर्मशाला में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। आप प्रत्याशी राजेंद्र सोरखी ने पत्नी शीला, बेटी खुशी व मां सुमित्रा के साथ गांव सोरखी के सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान किया।
[ad_2]
Hisar News: नवरात्रि के तीसरे दिन हुआ मतदान, मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे भयाना व मक्कड़