{“_id”:”679e78c1b3a361b9d0099c86″,”slug”:”municipal-council-will-install-30-new-tippers-qr-code-will-tell-whether-garbage-is-picked-up-or-not-hisar-news-c-21-hsr1020-557050-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नगर परिषद लगाएगी 30 नए टिप्पर, क्यूआर कोड से पता चलेगा कचरा उठा या नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी नगर परिषद की टिप्पर।
हांसी। शहर में साढ़े 20 हजार घरों और सात हजार प्रतिष्ठानों से कचरा उठान के लिए नगर परिषद ने नई योजना बनाई है। योजना के अनुसार टेंडर लेने वाली एजेंसी को 27 वार्डों के लिए 30 टिप्पर लेने होंगे। टिप्पर का संचालन सात वर्ष तक एजेंसी ही करेगी। घरों के बाहर क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे। घर से कचरा उठाने पर चालकों को क्विक रिस्पांस कोड (क्यूआर कोड) स्कैन करने होंगे। इससे अधिकारियों को पता लगेगा कि किस क्षेत्र में कितने घरों से कचरे का उठान हुआ है।
Trending Videos
योजना के तहत सात वर्ष में 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे पहले नगर परिषद के अधिकारियों ने घरों से कचरा उठान की पांच वर्ष का टेंडर देने की योजना बनाई थी। जिसे मुख्यालय ने अनुमति नहीं दी। मुख्यालय से नए नियम व मानकों के आधार पर सात वर्ष का टेंडर देने की योजना बनाई गई। इस योजना के तहत टेंडर लेने वाली एजेंसी को घरों से कचरा उठाने के लिए 30 टिप्पर खरीदने होंगे। टिप्पर खरीदने के बाद चालकों के माध्यम से इनका संचालन किया जाएगा।
इसके साथ प्रत्येक घर और प्रतिष्ठान के बाहर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। चालकों को घरों से कचरा टिप्पर में डलते ही घर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इससे अधिकारियों को पता लगेगा कि घरों से प्रतिदिन कचरे का उठान हो रहा है या नहीं। वहीं चालकों को उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों व घरों के बारे में बताया जाएगा। इस योजना से हर घर से कचरा उठाना एजेंसी के लिए अनिवार्य हो जाएगा।
कोई भी कर्मचारी इसमें लापरवाही नहीं कर पाएगा। इन कोड को नियंत्रण केंद्र से जोड़ दिया जाएगा ताकि कचरा कहां से उठाया गया व कहां से नहीं इस पर निगरानी रखी जा सके। यह नियंत्रण केंद्र नगर परिषद की सफाई शाखा में ही बनेगा। अधिकारियों के अनुसार यह योजना कई महानगरों में लागू है। अब इसे शहर में लागू किया जाएगा। शहर में करीब 20,600 मकान हैं। करीब सात हजार व्यवसायिक भवन हैं।
आमजन कोड से कर सकेंगे शिकायत
अगर किसी मकान, गली या क्षेत्र से कचरे का उठान नहीं होता तो आमजन इस कोड को स्कैन करके शिकायत कर सकेंगे। शिकायत कोड के माध्यम से नियंत्रण केंद्र में जाएगी। शिकायत के बाद कर्मचारी का तुरंत डाटा जांच करके शिकायत की हकीकत का पता चल जाएगा। अगर कचरा नहीं उठा होगा तो कर्मचारी को भेजकर कचरा उठवाया जाएगा।
पुराने टिप्पर हुए खराब
नगर परिषद ने पांच वर्ष पहले घरों से कचरा उठाने की व्यवस्था शुरू की थी। इसके लिए 27 टिप्पर लगाए गए थे। जिसमें गीला व सूखा कचरा डालने की व्यवस्था है। लेकिन अब यह टिप्पर सही से काम नहीं कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई टिप्पर खराब होता रहता है। जिससे घरों से कचरा उठाने का काम बाधित हो जाता है। कचरा उठान न होने पर लोग सड़कों के किनारे कचरा फेंक देते हैं।
घरों से कचरा उठाने के लिए नई योजना बनाई है। इसमें कचरे को उठाने के लिए एजेंसी को नए टिप्पर खरीदने होंगे। उच्च अधिकारियों के समक्ष इस योजना को रखा जाएगा। अनुमति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।- जयवीर डूडी, एक्सईएन, नगर परिषद, हांसी।
[ad_2]
Hisar News: नगर परिषद लगाएगी 30 नए टिप्पर, क्यूआर कोड से पता चलेगा कचरा उठा या नहीं