[ad_1]
हिसार। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पड़ाव एरिया से एक अवैध पशु बाड़े को खाली करवाया। साथ ही गलियों में बंधे मिले पशुओं को भी पकड़कर गोअभयारण्य भिजवाया गया। निगम ने दिनभर में 45 गोवंश पकड़े।
एएसआई संदीप ने बताया कि शुक्रवार को पशुओं को पकड़ने के अभियान की शुरुआत श्याम विहार से की गई। इसके बाद सूरजमल इन्कलेव, कैमरी रोड, पटेल नगर, पड़ाव ऑटो मार्केट, जहाजपुल चौक रोड, नई सब्जी मण्डी के आस-पास के क्षेत्र से गोवंश पकड़े गए। इसी दौरान टीम पड़ाव एरिया में पहुंची। यहां एक अवैध पशु बाड़ा मिला जिसमें करीब 25-30 पशु बंधे हुए थे। टीम ने बाड़ा मालिक को 5 मिनट में बाड़े को खाली करने का अल्टीमेटम दिया। इस पर बाड़ा मालिक ने तुरंत बाड़े को खाली कर दिया। पशुपालकों ने गलियों में पशु बांधे हुए थे, जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर ऑफिस सहायक सुरेन्द्र वर्मा, तहबाजारी इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा व उनकी टीम मौजूद रही।
[ad_2]
Hisar News: नगर निगम की टीम ने पड़ाव एरिया से अवैध पशु बाड़ा खाली करवाया, गलियों में बांधे गए पशु पकड़े