{“_id”:”67c20ab3f8165baa6f02f37a”,”slug”:”trains-going-to-jodhpur-bikaner-will-have-night-halt-hisar-news-c-21-hsr1005-575603-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नए प्लेटफार्म पर जोधपुर-बीकानेर जाने वाली ट्रेनों का होगा रात्रि ठहराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हिसार में तेल डिपो फाटक के पास रखा ट्रैक बिछाने का सामान।
हिसार। तेल डिपो फाटक पर बनने वाले दो नए प्लेटफार्म पर जोधपुर और बीकानेर जाने वाली ट्रेनों का रात्रि ठहराव होगा। जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। दो नए प्लेटफार्म और प्लेटफार्म नंबर छह का विस्तार करने के लिए 8.77 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। इसके अलावा टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाए जाएंगे। प्लेटफार्म बनाने को लेकर रेलवे अधिकारियों और इंजीनियर की ओर से सर्वे कर रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। वहीं, कुछ दिन पहले भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे आलाधिकारियों ने तेल डिपो फाटक का निरीक्षण किया था। तेल डिपो फाटक रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूरी पर है।
Trending Videos
रोजाना 50 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन
रेलवे स्टेशन पर छह प्लेटफार्म बने हुए हैं। रोजाना 50 से ज्यादा ट्रेनों का आना-जाना रहता हैं। हिसार से कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी गुजरती हैं। ऐसे में प्लेटफार्म कम होने के कारण ट्रेनों का ठहराव करने में परेशानी आ रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने तेल डिपो फाटक पर दो नए प्लेटफार्म बनाने का निर्णय लिया है। वहीं रोजाना ट्रेनों में 10 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
उधर, गोरखपुर-बठिंडा 26 अप्रैल से 3 मई तक रहेगी रद्द
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के मध्य तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12555, गोरखपुर- बठिंडा 26 अप्रैल से 3 मई तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12556, बठिंडा-गोरखपुर 27 अप्रैल से 4 मई तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर दिल्ली, भिवानी, हिसार, सिरसा होते हुए बठिंडा तक जाती है। इस ट्रेन में भी हिसार से काफी लोग सफर करते हैं।
#
[ad_2]
Hisar News: नए प्लेटफार्म पर जोधपुर-बीकानेर जाने वाली ट्रेनों का होगा रात्रि ठहराव