[ad_1]
बास। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को केस में शामिल जांच किया है। आरोपी की पहचान सिंघवा खास निवासी सूर्या के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 80 हजार बरामद किए गए हैं। बता दें कि आरोपी ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ली हुई थी।

थाना बास में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि आरोपी ने सिंघवा खास निवासी रविंद्र, कृष्ण, विजय व जयबीर के साथ विदेश भेजने के नाम पर सिंघवा खास निवासी दीपक व उसकी पत्नी प्रियंका, सूर्या व उसकी मां प्रमोद और महम के गांव लाखन माजरा निवासी बिजेंद्र राठी ने 18 लाख 39 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की थी। रविंद्र कुमार ने 4 लाख 99 हजार 500 रुपये दीपक के कहने पर अलग-अलग खाते में डाले थे। विजय व उसके बेटे आशीष ने सूर्या के बताए खातों में 6 लाख 80 हजार रुपये, जयबीर ने 5 लाख 50 हजार रुपये, कृष्ण ने दीपक के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 6 लाख रुपये डाल दिए। आरोपी दीपक ने एक महीने बाद विजय को 3 लाख 50 हजार, दो-तीन महीने के बाद 1 लाख 40 हजार रुपये दिए थे।
[ad_2]
Hisar News: धोखाधड़ी के आरोपी को केस में किया शामिल