[ad_1]
उकलाना के गांव दौलतपुर में दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग के बाद मौके पर पहुंचे लोग।
– फोटो : 1
हिसार। उकलाना के गांव दौलतपुर में बुधवार रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इससे सामान जल गया। गांव दौलतपुर निवासी दुकान संचालक राजवीर सिंह ने बताया कि वह दिव्यांग है। उनकी तीन बेटियां हैं और पत्नी बीमार रहती है। दुकान के सहारे ही घर का गुजर बसर करता है। उन्होंने बताया कि दुकान में वह फोटोस्टेट करने, मोबाइल रिपेयरिंग व परचून का सामान बेचने व कपड़े सिलाई का काम करता है। 30 जनवरी सुबह जब उठा तो दुकान के रोशनदान से धुआं निकलता देखा। इसके बाद दुकान खोलकर देखी तो रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल, फोटोस्टेट की मशीन, फ्रिज, कूलर, सिलाई मशीन व अन्य सामान जल चुका था। संवाद
[ad_2]
Hisar News: दौलतपुर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जला