{“_id”:”67b237df17d5138c2d0e4958″,”slug”:”aryan-was-sent-to-america-after-selling-two-acres-of-land-hisar-news-c-21-hsr1012-567581-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: दो एकड़ जमीन बेचकर आर्यन को भेजा था अमेरिका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी आर्यन महला।
हांसी (हिसार)। अवैध तरीके से अमेरिका गए हांसी के गांव कुलाना निवासी आर्यन महला (18) शनिवार शाम को अमृतसर पहुंचा। रविवार शाम चार बजे आर्यन को लेकर पुलिस टीम गांव पहुंचकर उनके परिजनों के हवाले किया। आर्यन को घर वाले दो एकड़ जमीन बेचकर 60 लाख रुपये देकर अमेरिका भेजा था। करीब एक महीने से उसका परिजनों से कोई संपर्क नहीं था। परिजनों ने बताया कि एक महीने तक उसे भरपेट भोजन भी नहीं मिला।
Trending Videos
फिलहाल आर्यन व उसके परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया। हालांकि परिजन उसके वापस भेजने के तरीके से नाखुश दिखे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि आर्यन की शुरू से विदेश जाने की इच्छा थी। रोहतक निवासी आर्यन की बुआ के बेटे ने उसे विदेश भेजने की बात कही थी। इसके लिए करीब 60 लाख रुपये खर्च बताया। रुपये की व्यवस्था नहीं होने पर पिता ने अपनी दो एकड़ जमीन बेची व आर्यन के बुआ के बेटे को दी।
16 अक्तूबर को वह घर से निकला था। करीब एक महीने से उसका घर व अपने दोस्तों से कोई संपर्क नहीं हुआ। ऐसे में परिजन चिंतित थे कि वह सलामत है या नहीं। उससे संपर्क न होने के कारण परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था। शनिवार शाम को उसके परिजनों को बताया गया कि वह अमेरिका से डिपोर्ट कर अमृतसर पहुंच गया है और उसे वापस घर भेजा जाएगा। शाम करीब चार बजे पुलिस उसे गांव में लेकर पहुंची और परिजनों को सौंपा। परिजन उसे देखकर खुश हुए। वापस आने के बाद उसने किसी से बात नहीं की।
केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप
आर्यन चार महीना पहले घर से अमेरिका गया था, तब उसका वजन 71 किलो था। डंकी रूट पर एक महीने से उसे भरपेट भोजन भी नहीं मिला। उसका वजन भी कम हो गया। पिता के पास करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन थी। इनमें से दो एकड़ जमीन बेच कर उसे भेजा था। अमेरिका में आर्यन को प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी। केंद्र सरकार को अमेरिका से वापस भेजे जाने वाले भारतीयों के मामले में दखल देना चाहिए। उन्हें सम्मान सहित वापस भेजा जाना चाहिए। इस तरह से भेजा जाना गलत है।- वजीर महला, आर्यन का ताऊ
भोलेनाथ का भक्त है
आर्यन सावन महीने में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आता है। बीते वर्ष भी वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया था। इसके बाद वह अमेरिका जाने के लिए निकल गया था।
[ad_2]
Hisar News: दो एकड़ जमीन बेचकर आर्यन को भेजा था अमेरिका