{“_id”:”68239de7619b8fc255078ccf”,”slug”:”the-accused-who-was-absconding-for-three-years-in-a-double-murder-case-has-been-arrested-hisar-news-c-21-hsr1005-625545-2025-05-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: दोहरे हत्याकांड में तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 14 May 2025 01:00 AM IST
बास। हांसी सीआईए स्टाफ ने तीन साल से फरार दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हांसी के भाटिया कॉलोनी निवासी तनूज उर्फ नन्हा के रूप में हुई है। तनूज ने वर्ष 2022 में गांव पुट्ठी से बेडवा रोड पर गोली मारकर व्यक्ति की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपियों को शरण दी थी।
Trending Videos
मामले में आठ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे बेल पर रिहा किया गया है। बता दें कि 24 मई 2022 को गांव पुट्टी के पास पांच-छह बदमाशों ने गांव निंदाना निवासी संदीप व अमित उर्फ गबदू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने यह डबल मर्डर गैंगवार के चलते किया था। जिसमें संदीप को पांच गोलियां और अमित उर्फ गबदू को 13 गोलियां मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में डीसी गैंग के सरगना संदीप उर्फ डीसी, अशोक उर्फ शोकी व पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
[ad_2]
Hisar News: दोहरे हत्याकांड में तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार