[ad_1]
घर में मोबाइल पर कोकिला का मैच देखते माता-पिता।
हिसार। पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में हार के साथ ही आजाद नगर के आदर्श कॉलोनी की जूडो खिलाड़ी कोकिला का पैरालंपिक से सफर खत्म हो गया। वीरवार को हुए दोनों मुकाबले में कोकिला को हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ कोकिला के परिवार के सदस्यों में मायूसी छा गई।
कोकिला के पिता कृष्ण कुमार कौशिक ने बताया कि बेटी ने दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी को चार मिनट तक कड़ी टक्कर दी। वहीं, पहला मुकाबला कजागिस्तान की खिलाड़ी के साथ हुआ था। दोनों में कोकिला को हार का सामना करना पड़ा। परिवार के सदस्यों ने मोबाइल पर कोकिला का मैच देखा। मैच के बाद पिता ने बेटी कोकिला और उसके कोच मुनावर अनजार से बातचीत की। कोच ने कहा कि कोकिला अच्छा खेली, लेकिन अभी कम्युनिकेशन में सुधार की जरूरत है। कोकिला जे-2 कैटेगिरी में 48 किलोग्राम भारवर्ग में मेट पर उतरी थीं।
[ad_2]
Hisar News: दोनों मुकाबले हार कोकिला का पैरालंपिक का सफर खत्म