[ad_1]
हांसी। ढाणा कलां की महिला ने अपन देवर पर धक्का मारने और आठ माह का गर्भ गिराने का आरोप लगाया है। ढाणा कलां निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2007 में प्रवीन कुमार से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही वह पति को छोड़ देवर प्रदीप के साथ सहमति संबंध में रहने लगी। वर्ष 2023 में प्रदीप ने शादी कर ली और पत्नी के साथ हांसी में रहने लगे।
महिला ने बताया कि 10 अगस्त को वह देवर प्रदीप के घर गई तो उसने अभद्र व्यवहार किया। प्रदीप ने उसके सिर में हेलमेट मारा व उसे धक्का दे दिया, जिसके कारण उसके गर्भ में पल रहे 8 महीने के बच्चे की धड़कन बंद हो गई। मंगलवार को पेट में दर्द होने पर वह नागरिक अस्पताल गई, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रदीप के खिलाफ धारा 115 (2) व 333 के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार को जांच अधिकारी एएसआई पूनम ने बताया कि पीड़िता ने ही अपने देवर की शादी करवाई थी। गर्भ गिरा है या नहीं इस मामले में चिकित्सकों की सलाह ली जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई करेंगे।
[ad_2]
Hisar News: देवर ने मारा धक्का, भाभी का 8 महीने का गर्भ गिरा