हिसार। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट एक दुष्कर्म पीड़िता यूट्यूबर का पुलिस चौकी में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता इसमें कह रही है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने की बजाय उसे चौकी में बुलाकर चाय पिला रही है। चौकी प्रभारी महिला अधिकारी से बातचीत करते हुए पीड़िता वीडियो भी बना रही है। यूट्यूबर ने गत 20 दिसंबर को अपने ही साथी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
Trending Videos
वीडियो में दिख रहा है कि पीड़िता अपने साथ एक गवाह लेकर बयान दर्ज कराने पुलिस चौकी में जाती है। इस दौरान आरोपी दीपक को वहां देखकर महिला चौकी प्रभारी से उलझ गई। पीड़िता ने वीडियो बनना शुरू किया तो चौकी प्रभारी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामा होता रहा। चौकी प्रभारी खुद भी घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगती हैं। उधर, मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सोनिया ने वीडियो की पुष्टि करते कहा कि आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान पीड़िता आकर हंगामा करने लगी। उसे समझाया कि पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है। सबूत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: दुष्कर्म पीड़िता यूट्यूबर ने पुलिस चौकी में आरोपी को बैठा देख किया हंगामा, वीडियो वायरल